scriptJaipur में पैट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल खत्म, आज सवेरे छह बजे से खुल गए पैट्रोल पंप…. | The strike of petrol pump operators in Jaipur ends, petrol pumps opened from 6 am today.... | Patrika News
जयपुर

Jaipur में पैट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल खत्म, आज सवेरे छह बजे से खुल गए पैट्रोल पंप….

Petrol diesel strike ends in Jaipur: यही कारण है कि आज से ही हड़ताल खत्म कर दी गई है।

जयपुरMar 11, 2024 / 07:45 am

JAYANT SHARMA

Petrol diesel strike ends in Jaipur: राजस्थान में इस बार पैट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल सरकार पर असर छोड़ने में कामयाब नहीं हो पा रही है। इसका कारण है कि प्रदेश के कई जिलों में पैट्रोल पंप संचालक इस हड़ताल में साथ नहीं दे रहे हैं और इसी कारण ये हड़ताल खंड – खंड़ हो गई है। कल रविवार को प्रदेश के कई शहरों में इस हड़ताल को नहीं माना गया और आज राजधानी जयपुर में भी हड़ताल को एक दिन पहले ही खत्म कर दिया गया। जयपुर में आज से तमाम पैट्रोल पंप सवेरे छह बजे से खुल गए हैं। इसके पीछे बोर्ड परीक्षाओं को कारण बताया जा रहा है। डीलर्स का कहना है कि परीक्षाओं को समय चल रहा है और ऐसे में हड़ताल पर जाना उचित नहीं है। यही कारण है कि आज से ही हड़ताल खत्म कर दी गई है। हांलाकि दोपहर में सचिवालय घेराव की पूरी तैयारी है। जयपुर में करीब पौने छह सौ से भी ज्यादा पैट्रोल पंप हैं।

दरअसल राजस्थान में वेट कम करने और कमीशन बढ़ाने की बात को लेकर हराजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर 10 मार्च सुबह 6 बजे से 12 मार्च सुबह 6 बजे तक हड़ताल रखी गई है। रविवार को इसका व्यापक असर देखने को भी मिला। जयपुर समेत लगभग सभी जिलों में पैट्रोल और डीजल के लिए वाहन मालिक भटकते हुए दिखाई दिए। बॉर्डर जिलों में रहने वाले वाहन मालिकों ने पड़ोसी राज्यों तक का रूख कर लिया। लेकिन पूरा दिन बीत जाने के बाद भी सरकार की ओर से बातचीत या संवाद का कोई बुलावा नहीं आया।

उधर पंप बंद करने के कारण पंप मालिकों को एक ही दिन में तगड़ा नुकसान हुआ। साथ ही बोर्ड परीक्षाएं भी जारी है। इन्हीं तमाम कारणों को देखते हुए जयपुर में डीलर्स ने यह हड़ताल एक दिन बाद ही वापस ले ली है। जयपुर में इस हड़ताल का असर आज सवेरे छह बजे से खत्म हो गया है। हांलाकि हालांकि जयपुर जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से वार्ता के बाद हड़ताल खत्म करने की घोषणा की हैण् राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि जयपुर में बोर्ड एग्जाम की वजह से 12 मार्च को पंप संचालकों की हड़ताल स्थगित रहेगी, जबकि प्रदेश भर में हड़ताल जारी रहेगी। इसके साथ ही जयपुर में सचिवालय घेराव के लिए रैली भी निकली जाएगी। आज दोपहर बारह बजे सभी डीलर्स स्टेच्यू सर्किल पर जमा होंगे और वहां से सचिवालय घेराव के लिए कूच करेंगे।

Hindi News / Jaipur / Jaipur में पैट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल खत्म, आज सवेरे छह बजे से खुल गए पैट्रोल पंप….

ट्रेंडिंग वीडियो