पुलिस को सूचना मिली थी कि गार्डन से पर्स जेवरात और नगदी चुराने वाले लोग आए हुए है। इस पर पुलिस टीम ने चोरी करने आए बॉबी सांसी और उपासना सांसी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी गिरोह में छोटे बच्चों को रखते है। छोटे बच्चों को अच्छे कपड़े पहनाकर मैरिज गार्डनों और प्रोग्राम स्थलों में प्रवेश करवाकर उनके द्वारा मैरिज गार्डन में चिन्हित व्यक्ति का पर्स आदि चुराकर बाहर खड़े अपने अन्य गैंग के सदस्यों को देकर चोरी करवाते है।
थानाधिकारी महेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में एएसआई भवानी सिंह, अशोक सिंह, छीतरमल और कांस्टेबल मुकेश, भोजन्ती और शीला।