कार्तिक मास में गुलाबी सर्दी का आभास…धूप की तपिश कर रही बेचैन…जानें कौनसे संभाग में कैसा रहने वाला है मौसम का मिजाज
व्यापारियों के मुताबिक इन दिनों 30 से 50 फीसदी तक ग्राहकी बढ़ गई है। वहीं कुछ दुकानों की बिक्री दुगनी तक हो चुकी है। इन दिनों लोग साड़ी, कपड़े, जूते और अन्य सामान की खरीदी करने में लगे हैं। साथ ही ज्वैलरी दुकानों पर भी खासी भीड़ नजर आने लगी है। वहीं मोमबत्तियां, रंगोली के सामान और सजावटी आइटम्स की बिक्री भी जोरों पर है। व्यापारियों की ओर से डिस्काउंट के ऑफर भी मिल रहे हैं।बदले जलापूर्ति सिस्टम से मिली सुकून की नींद… जानें पिंकसिटी में पीएचईडी ने क्या किए इंतजाम
इन वस्तुओं की खरीदारी करना शुभ ज्योतिषाचार्य पंडित चंद्र मोहन दाधीच ने बताया कि 24 अक्टूबर को आने वाले गुरु पुष्य योग पर प्रॉपर्टी, ज्वैलरी और वाहन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम और चांदी सोने के सिक्के समेत अन्य सामान खरीदना शुभ माना गया है। इस दिन धनतेरस की तरह ही खरीदारी की परंपरा रही है। जिसके चलते लोग इसे मिनी धनतेरस की तरह मानते हैं। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक पुष्य नक्षत्र सभी नक्षत्रों में सबसे अच्छा माना जाता है जो स्थायी होता है। इसे शास्त्रों में अमरेज्य भी कहा गया है।त्योहारों पर ट्रेनों में कंफर्म सीट मिलने की टेंशन खत्म.. जानें रेलवे ने त्योहारी सीजन में क्या की है तैयारी…
लाइटों की भी हो रही बिक्रीमहालक्ष्मी के आगमन को देखते हुए बाजारों में रंग.बिरंगी लाइटिंग और सजावट देखने को मिल रही है, दिवाली के जश्न को और भी खास बना रही है। रंग, बिरंगी रोशनी के लिए देसी विदेशी झालरों और बल्बों की भी खासी डिमांड देखी जा रही है। वहीं मिट्टी से बने दीपक भी सरकारी इमारतों से लेकर घरों, प्रतिष्ठानों, मंदिरों में जगमगाने को तैयार हैं।