script“दशहरा का जादू: रावण का दहन और बूंदों की बौछार”… जानें किन जिलों में मंडराते बादलों के बीच मनेगा विजयादशमी पर्व… | "The magic of Dussehra: burning of Ravana and shower of drops"… Know in which districts Vijayadashami festival will be celebrated amidst the hovering clouds... | Patrika News
जयपुर

“दशहरा का जादू: रावण का दहन और बूंदों की बौछार”… जानें किन जिलों में मंडराते बादलों के बीच मनेगा विजयादशमी पर्व…

प्रदेश में कल रावण दहन की परंपरा पर अंधड़- बारिश का साया

जयपुरOct 11, 2024 / 10:37 am

anand yadav

ravan

ravan

जयपुर। विजयादशमी पर्व पर कल देश- प्रदेश में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ का पुतला दहन कर बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश हर साल की तरह इस बार भी दिया जाएगा। लेकिन पर्व पर प्रदेश के दस शहरों में तेज धूलभरी हवाएं चलने और कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश की आशंका पर्व की खुशियों को खराब कर सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 शहरों के मौसम के संभावित मिजाज को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि राजधानी जयपुर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : बौछारों और अंधड़ से गुलाबी सर्दी की दस्तक… जानें किन जिलों में बरसेंगे मेघ…

गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में विजयादशमी पर्व पर बदले मौसम के मिजाज ने रावण दहन की परंपरा निभाने में खलल डाला। हजारों कारीगर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले तैयार करने में जुटे हैं और जयपुर शहर के गुर्जर की थड़ी इलाके में हर साल बनाए जा रहे रावण के पुतलों के चलते क्षेत्र का नाम ही रावण मंडी के नाम से मशहूर हो गया है। सड़क किनारे खुले में बनाए जा रहे पुतलों को देखकर विजयादशमी पर्व की महत्ता को बखुबी समझा जा सकता है। दशहरे पर रावण दहन की परंपरा को लेकर समाज के हर वर्ग में खासा उत्साह रहता है।
यह भी पढ़ें : “पश्चिमी विक्षोभ का जादू: राजस्थान में गर्मी हुई मद्धम!” जानें आगे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज…

इन जिलों में अंधड़- बौछारें संभव

प्रदेश में इस बार मानसून की अच्छी बारिश से सर्दी के जल्द आगमन की उम्मीदें जगी लेकिन मानसून की विदाई के साथ ही गर्मी ने तीखे तेवर दिखाए। मौसम विभाग ने आज से अगले तीन दिनों तक बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, राजसमंद और उदयपुर जिले में तेज रफ्तार से धूलभरी हवाएं चलने और कुछ इलाकों में तेज बौछारें गिरने की संभावना जताई है। प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में पिछले दिनों में दिन के तापमान में आंशिक गिरावट जरूर दर्ज हुई है लेकिन अब भी पारा सामान्य से अधिक रहने पर पश्चिमी क्षेत्र में गर्मी तीखे तेवर दिखा रही है।

Hindi News / Jaipur / “दशहरा का जादू: रावण का दहन और बूंदों की बौछार”… जानें किन जिलों में मंडराते बादलों के बीच मनेगा विजयादशमी पर्व…

ट्रेंडिंग वीडियो