scriptगुलाबी सर्दी का अहसास… पुरवाई ने बदली मौसम की चाल! दो दिन बारिश का साया… | The feeling of a rosy winter… the easterly wind changed the course of the weather! Rain expected for two days | Patrika News
जयपुर

गुलाबी सर्दी का अहसास… पुरवाई ने बदली मौसम की चाल! दो दिन बारिश का साया…

प्रदेश के 15 जिलों में अगले दो दिन बारिश का अलर्ट

जयपुरOct 12, 2024 / 09:27 am

anand yadav

Rajasthan Weather Report
जयपुर। प्रदेश में मानसून विदा होने के बाद अचानक गर्मी के तीखे हो चले तेवर अब नरम होने लगे हैं। विंड पैटर्न में हुए बदलाव और उत्तर पूर्वी इलाकों में सक्रिय कम वायुदाब क्षेत्र के असर से अगले दो तीन दिन प्रदेश में मौसम के मिजाज में बदलाव के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं। अगले दो दिन प्रदेश के 15 जिलों में तेज गति से पुरवाई हवाएं चलने और कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। ऐसे में पारे में गिरावट होने पर सुबह शाम में सर्दी का जोर बढ़ने व गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : “दशहरा का जादू: रावण का दहन और बूंदों की बौछार”… जानें किन जिलों में मंडराते बादलों के बीच मनेगा विजयादशमी पर्व…

मौसम विभाग ने प्रदेश में 5 संभागों के 15 जिलों में अगले दो दिन धूलभरी हवाएं चलने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी गर्म हवाओं के कारण प्रदेश के ज्यादातर भागों में अभी अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज हो रहा है। लेकिन अगले 48 घंटे में पुरवाई हवा का जोर रहने पर बादलवाही शुरू होने पर दिन और रात के तापमान में गिरावट से गुलाबी सर्दी का असर बढ़ने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें : “पश्चिमी विक्षोभ का जादू: राजस्थान में गर्मी हुई मद्धम!” जानें आगे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज…

मौसम विभाग ने जयपुर में कल से दो दिन बादल छाए रहने और हल्की बौछारें गिरने की संभावना जताई है। वहीं प्रदेश के 15 जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी दी है। अजमेर, बांसवाड़ा ,बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, उदयपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, बाड़मेर, पाली और जालोर जिले में अगले दो दिन मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं प्रदेश के पश्चिमी मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : बौछारों और अंधड़ से गुलाबी सर्दी की दस्तक… जानें किन जिलों में बरसेंगे मेघ…

राजधानी जयपुर में आज मौसम का मिजाज शुष्क रहने के आसार हैं। हालांकि शहर में छितराए बादलों की आवाजाही रहने और तेज गति से हवा चलने की संभावना है वहीं कल से दो दिन शहर में घने बादल छाए रहने और छितराए इलाकों में हल्की बौछारें गिरने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है।

Hindi News / Jaipur / गुलाबी सर्दी का अहसास… पुरवाई ने बदली मौसम की चाल! दो दिन बारिश का साया…

ट्रेंडिंग वीडियो