scriptसिरफिरे आशिक की अजीब डिमांड ने छक्के छुड़ा दिए पुलिस के… फिर पुलिस ने जो किया… | The family members forcibly took the bride, the groom climbed on tank. | Patrika News
जयपुर

सिरफिरे आशिक की अजीब डिमांड ने छक्के छुड़ा दिए पुलिस के… फिर पुलिस ने जो किया…

लालजीत का कहना है कि संजू ने थाने में मेरे साथ रहने के लिए बयान दिया, लेकिन फिर भी परिवार के लोग जबरन उसे अपने साथ ले गए।

जयपुरJun 07, 2023 / 11:15 am

JAYANT SHARMA

police File photo .jpg

File photo


जयपुर
शादी….. हो गई तो भी टेंशन और नहीं हुई तो भी परेशानी….। परेशानी इतनी बड़ी की अब तो सीएम के द्वारा लगाए जाने वाले राहत कैंप में ही लोग दुल्हन की रिक्वायरमेंट लेकर पहुंच रहे हैं। शादी से संबधित ही तीन और मामले सामने आए हैं और तीनों मामलों में पुलिस की दखल हुई है। पहला मामला बीकानेर से आया है जहां पर शादीशुदा युवती ने अपने प्रेमी के साथ घर छोड़ दिया। दोनो कुछ दिन इधर उधर घुमते रहे और आखिर आज सेवेर ट्रेने के आगे छलांग लगाकर दोनों ने जान दे दी। दूसरा मामला भरतपुर जिले से है जहां पर एक युवक ने अपने प्रेमिका से शादी की, लेकिन उसके परिवार वालों ने प्रेमिका को धमकाया और अपने साथ वापस ले गए। अब नया नवेला दूल्हा पानी की टंकी पर जा चढ़ा और कूदने की धमकी दे रहा है। तीसरा मामला बांसवाड़ा जिले से हैं जहां पर शादी नहीं कराने से गुस्साए बेटे ने पिता की जान लगभग ले ली। पिता की हालत गंभीर है और बेटा फरार है।
यह भी पढ़ें

फसल कटाई कर रहे किसान को चबा गया मशीनी दानव, दो मिनट में ही सिर से लेकर घुटने तक सब पीस दिया, थैले में डालकर लाश ले गई पुलिस

आर्य समाज में शादी की, कुछ घंटों बाद दुल्हन के परिजन ले गए उसे, दूल्हा टंकी पर चढ़ा
भरतपुर में मथुरा गेट इलाके का मामला है। आर्य समाज में लालजीत सिंह और संजू नाम की युवती ने शादी की। युवती के परिजनों को पता लगा तो उन्होनें विरोध किया। पुलिस ने दोनो को बरामद कर लिया। लालजीत का कहना है कि संजू ने थाने में मेरे साथ रहने के लिए बयान दिया, लेकिन फिर भी परिवार के लोग जबरन उसे अपने साथ ले गए। मथुरागेट थाना पुलिस पर भी मिलीभगत के आरोप लगाए गए हैं। अब लालजीत सिंह टंकी पर चढ़ा बैठा है और वापस दुल्हन लाने की मांग कर रहा है। पुलिस उसे नीच उतारने की कोशिश कर रही है।

Hindi News / Jaipur / सिरफिरे आशिक की अजीब डिमांड ने छक्के छुड़ा दिए पुलिस के… फिर पुलिस ने जो किया…

ट्रेंडिंग वीडियो