राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि आगामी राज्य विधानसभा चुनाव को लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है। पात्र मतदाताओं को मतसूची में जोड़ने, युवा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने, मतदान प्रतिशत बढ़ाने, विशेष योग्यजन को सुविधाएं देने इत्यादि के संबंध में कई नवाचार किए गए है। उन्होंने बताया कि विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 82 लाख नए मतदाता जोड़े गए है। ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेक) की जा चुकी है। राज्य में 51187 मतदान केन्द्र है जहां पर सुगम मतदान के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विभाग ने मतदान संबंधी समस्याओं के समाधान करने के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए है। साथ ही, मतदाताओं के लिए वोटर हेल्प लाईन -1950 भी संचालित है। उन्होंने बताया कि कम मतदान वाले केन्द्रों पर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विशेष कार्ययोजना के तहत काम किया जा रहा है। वोटर हेल्प लाईन, सी-विजिल एप्स के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।