राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पी.के. लोहरा शनिवार को चित्तौडग़ढ़ पहुंचे। उन्होंने जिला न्यायालय का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश रामेश्वर व्यास सहित अन्य न्यायाधीश व अधिवक्ता मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं से चर्चा भी की।
वे शाम को जिला अभिभाषक संस्थान की नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। जिला अभिभाषक संस्थान के सचिव पूरण मेनारिया ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायाधिपति लोहरा होंगे। अध्यक्षता जिला एवं सेशन न्यायाधीश रामेश्वर व्यास करेंगे व विशिष्ठ अतिथि जिला कलक्टर वेद प्रकाश होंगे। कार्यक्रम में संस्थान अध्यक्ष शिवनारायण जाट, उपाध्यक्ष लोकेश शर्मा, सचिव पूरण मेनारिया, सहसचिव लोकेन्द्रसिंह राणावत, कोषाध्यक्ष कालू सुथार, पुस्तकालय अध्यक्ष रतनलाल कुमावत एवं मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी।