युवती का अपहरण कर ले गए जयपुर, दो दिन तक 7 युवकों ने किया बलात्कार
अरावली मार्ग स्थित जल पथ पर रहने वाले लोगों का आरोप था कि पुलिस कन्ट्रोल रूम के 100 नंबर पर कई बार कॉल किया, लेकिन वहां सम्पर्क ही नहीं हो पाया। काफी देर बाद थाना पुलिस से संपर्क हुआ, तब पुलिस मौके पर आई। पीडि़त महिला थाने में मामला दर्ज कराने पहुंची, लेकिन थाने में पुलिसकर्मियों ने उसको डरा दिया, जिससे उसने रात तक मामला दर्ज नहीं कराया।
मदद के लिए दौड़कर पहुंचा
स्थानीय निवासी एक युवक ने बताया कि रविवार को घर पर ही था। दोपहर करीब 12.37 बजे सड़क पर महिला के चिल्लाने की आवाज आई। बालकॉनी से देखा तो लुटेरे को एक महिला पकड़े हुए थी, और मदद को चिल्ला रही है। तभी दौड़कर वहां पहुंचा और दो अन्य लोगों की मदद से लुटेरे को पकड़ा।
राजस्थान के 6 साल के बच्चे को केरल के युवक ने मारी लात, पुलिस ने सोशल मीडिया से हटाया वायरल वीडियो
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हुई। रविवार दोपहर को अकेली राहगीर महिला अरावली मार्ग से जल पथ होते हुए जोन 84 मानसरोवर की तरफ जा रही थी। तभी बाइक पर दो लुटेरे आए। एक लुटेरा महिला के पीछे उतर गया और बाइक चालक लुटेरा वापस अरावली मार्ग के नुक्कड़ पर जाकर खड़ा हो गया। बाइक से उतरने वाला लुटेरा महिला के नजदीक पहुंचा और मोबाइल छीनकर भागने लगा, तभी महिला ने उसको पकड़ लिया।
खुद का नाम सोम सिंह बताया, तस्दीक कर रही
पकड़े गए युवक ने खुद को भरतपुर के बयाना निवासी सोम सिंह बताया। पुलिस इसकी तस्दीक कर रही है। जबकि फरार बाइक सवार का नाम सीबीआइ फाटक निवासी अब्दुल बताया है।