जयपुर

24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न

घुमंतू जाति उत्थान न्यास की ओर से राम लला मंदिर निर्माण की प्रथम वर्षगांठ पर जयसिंहपुरा खोर स्थित चेतना नगरी घुमंतू बस्ती में शुक्रवार को नवनिर्मित मंदिर में प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ।

जयपुरJan 24, 2025 / 02:10 pm

Devendra Singh

24 Kundiya Gayatri Mahayagya

जयपुर. घुमंतू जाति उत्थान न्यास की ओर से राम लला मंदिर निर्माण की प्रथम वर्षगांठ पर जयसिंहपुरा खोर स्थित चेतना नगरी घुमंतू बस्ती में शुक्रवार को नवनिर्मित मंदिर में प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ। सालासर बालाजी मंदिर के पं. विष्णु पुजारी के निर्देशन में पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रथम पूज्य भगवान गणेश, मातारानी, बजरंगबली और लोक देवता बाबा रामदेव की मूर्तियों की विधि विधान से प्राण-प्रतिष्ठा करवाई।

551 जोड़ों ने अर्पित की आहुतियां

इस मौके पर 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में 551 जोड़ों ने गायत्री एवं महामृत्युंजय महामंत्र के साथ विश्व कल्याण की कामना के साथ यज्ञ देवता को आहुतियां प्रदान की। गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी के मणिशंकर चौधरी और दिनेश आचार्य ने प्रज्ञागीतों के साथ यज्ञ संपन्न कराया। यज्ञ से पूर्व वेदमाता गायत्री, गायत्री परिवार के संस्थापक पं. श्रीराम शर्मा आचार्य, माताजी भगवती देवी शर्मा, गणपति, मां दुर्गा, हनुमानजी सहित अन्य देवी-देवताओं का आह्वान कर षोडशोपचार पूजन किया गया। महायज्ञ की पूर्णाहुति में लोगों ने नशा छोडऩे, पौधे लगाने, स्वच्छता, समरसता का वातावरण बनाने का संकल्प लिया। मानव मात्र एक समान, जाति वंश सब एक समान, नर और नारी एक समान, एक पिता की सब संतान जैसे जयघोष के साथ यज्ञ का समापन हुआ।

धर्म सभा में दिया समरसता का संदेश

घुमंतू जाति उत्थान न्यास के महानगर प्रमुख राकेश शर्मा ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा के बाद धर्म सभा हुई। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जयपुर प्रांत प्रचारक बाबूलाल ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में घुमंतू समाज का बहुत बढ़ा योगदान है। अब इन्हें शिक्षा, चिकित्सा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना हम सबका कर्तव्य है। धर्म सभा की अध्यक्षता कर रहे राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमरीका के अध्यक्ष प्रेम भंडारी ने कहा कि धर्म और संस्कृति के प्रति हमारी गहरी निष्ठा और आस्था होनी चाहिए। मुख्य अतिथि जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार घुमंतू समाज को अभियान चलाकर पट्टे दे रही है। आखिरी व्यक्ति को पट्टा मिलने तक यह अभियान जारी रहेगा। अखिल भारतीय घुमंतू कार्य प्रमुख दुर्गादास के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के सूचना आयुक्त प्रदीप कुमार शेखावत, अमरीका की डिवोचे बैंक के डायरेक्टर पंकज ओझा, सांसद मंजू शर्मा, हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य, निम्स यूनिवर्सिटी के निदेशक डॉ. पंकज सिंह, डॉ. एलएनरूंडला धर्म सभा में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

कुंभ के लिए रवाना हुए धर्मगुरु

आज प्रदेशभर के घुमंतू समाज के 35 धर्म गुरु सहित 45 लोगों का जत्था अंबावाड़ी स्थित स्वस्तिक भवन से कुंभ यात्रा के लिए रवाना हुआ। यह जत्था 26 जनवरी को कुंभ में स्नान करेगा। अयोध्या में राम लला के दर्शन कर जत्था 29 जनवरी को जयपुर लौटेगा।

Hindi News / Jaipur / 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.