इसके बाद वह कर्मचारी ट्रिब्यूनल जोधपुर से स्थगन आदेश लेकर आ गई थी। फिर झालरापाटन तहसीलदार के पद पर भी उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अस्मिता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है, उधर गुरुवार को जिला कलक्टर के आदेश से तहसीलदार कक्ष पर ताला लगाया है।
वर्तमान में बकानी के तहसीलदार गजेंद्र कुमार शर्मा को यहां का अतिरिक्त कार्यभार दे रखा है। वे यहां पर काम के लिए आते हैं लेकिन उप पंजीयन कार्यालय में या फिर तहसील में अन्य कक्ष में बैठते हैं। तहसील की राजस्व संबंधी देखरेख नायब तहसीलदार शंभूशरण श्रीवास्तव कर रहे हैं।