scriptशिक्षक सम्मानः पहले चयन फिर हटाए तीन नाम, जानें क्यों ? | teacher honour initial selection list name removed jaipur news teacher Day | Patrika News
जयपुर

शिक्षक सम्मानः पहले चयन फिर हटाए तीन नाम, जानें क्यों ?

Teacher Day 2024 : जयपुर शिक्षा विभाग की ओर से गुरुवार को बिड़ला सभागार में राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा

जयपुरSep 05, 2024 / 10:34 am

Alfiya Khan

education department rajasthan bikaner
जयपुर। जयपुर शिक्षा विभाग की ओर से गुरुवार को बिड़ला सभागार में राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में सम्मान पाने वाले शिक्षकों की चयन सूची विभाग ने दो दिन पहले जारी कर दी। लेकिन इसमें ऐसे तीन शिक्षकों के नाम शामिल कर लिए, जिनके खिलाफ विभाग को शिकायते मिली हुई हैं। ऐसे में शिकायतें आने के बाद भी चयन सूची में तीनों शिक्षकों के नाम शामिल होने से चयन कमेटी पर ही सवाल खड़े हो गाए हैं। इनमें से एक शिक्षक का नाम सूची से हटाने के बाद विभाग ने नोटिस जारी किया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान का ऐसा शहर जहां आईआईटी, एमबीबीएस-एमडी छोड़ बने शिक्षक

शिक्षामंत्री को तीनों शिक्षकों के खिलाफ शिकायतें मिली थीं, इसके बाद इनका नाम चयन सूची से हटाया गया है। कक्षा 1 से 5 तक में जोधपुर जिले के शिक्षक शंभु सिंह मेड़तिया, कक्षा 9 से 12 तक में जोधपुर जिले से व्याख्याता नवीन देवड़ा और नागौर जिले से व्याख्याता अशोक फिडोदा का नाम चयन सूची से हटा दिया है।

सीएम होंगे शामिल

राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह गुरुवार को बिड़ला सभागार में सुबह 11 बजे से आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे। विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चन्द बैरवा, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ होंगे। समारोह की अध्यक्षता शिक्षामंत्री मदन दिलावर करेंगे। इस मौके पर 147 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / शिक्षक सम्मानः पहले चयन फिर हटाए तीन नाम, जानें क्यों ?

ट्रेंडिंग वीडियो