scriptJaipur Tanker Blast के बाद भी नहीं ले रहे सबक टैंकर चालक, तेल-गैस परिवहन में दिशा निर्देश की उड़ा रहे धज्जियां | Tanker Drivers Ignoring Safety Guidelines After Jaipur Blast Violating, flouting oil-gas transportation | Patrika News
जयपुर

Jaipur Tanker Blast के बाद भी नहीं ले रहे सबक टैंकर चालक, तेल-गैस परिवहन में दिशा निर्देश की उड़ा रहे धज्जियां

Jaipur Tanker Blast: जयपुर-अजमेर हाईवे स्थित डीपीएस कट पर हुए अग्निकांड के बाद पुलिस ने एनएचएआइ को पत्र लिखा है।

जयपुरDec 25, 2024 / 09:21 am

Alfiya Khan

jaipur blast
जयपुर। देश में तेल-गैस के टैंकर चलते-फिरते बम बन रहे हैं। इन टैंकर के परिवहन के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसके बावजूद इनकी पालना नहीं होती है। दिशा निर्देश के मुताबिक टैंकर परिवहन के दौरान उसमें मानचित्र होना चाहिए। मानचित्र में टैंकर किस स्थान पर भरा गया और उसे कहां तक जाना है यह भी अंकित होना चाहिए।
परिवहन के दौरान टैंकर किस मार्ग का इस्तेमाल करेगा यह भी तय होता है। इसकी निगरानी जीपीएस सिस्टम से की जाएगी। राजमार्ग पर टैंकर नियत स्थान पर ही खड़ा किया जा सकेगा। खतरनाक व हानिकारक वस्तुओं का परिवहन करने वाले टैंकर चालक की शिक्षा और प्रशिक्षण के संबंध में भी दिशा निर्देश हैं।
यह भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि टैंकर चालक विश्राम के लिए कहां वाहन को रोक सकेगा। सभी आपातकालीन सेवाओं के नंबर होने चाहिए और किसी भी दुर्घटना पर टैंकर चालक स्थानीय पुलिस के साथ अन्य सभी एजेंसी को सूचित करेगा।

क्रैश लैब से की जांच

भांकरोटा में हुए अग्निकांड मामले की जांच के लिए अधिकारियों ने गाजियाबाद से क्रैश लैब की गाड़ी को बुलवाया है। क्रैश लैब की गाड़ी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ दोपहर तीन बजे मौके पर पहुंची। टीम ने मौके पर जांच कर हादसे के कारणों को तलाशा।

एनएचएआइ को लिखा पत्र

डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि जयपुर-अजमेर हाईवे स्थित डीपीएस कट पर हुए अग्निकांड के बाद पुलिस ने एनएचएआइ को पत्र लिखा है। पत्र में कहा कि शहरी क्षेत्र से निकल रहे सभी हाईवे का विशेषज्ञों से सर्वे करवाया जाए। रोड इंजीनियरिंग की दृष्टि से खुले कट को बंद करवाएं। शहरी क्षेत्र में हाईवे पर बने कट पर मिलने वाली खामियों को सुधारा जाए।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Tanker Blast के बाद भी नहीं ले रहे सबक टैंकर चालक, तेल-गैस परिवहन में दिशा निर्देश की उड़ा रहे धज्जियां

ट्रेंडिंग वीडियो