जयपुर

जिस टैंकर के फटने से हुआ हादसा, उसका चालक कहां गायब? हादसे के वक्त टैंकर मालिक से हुई थी ये बातचीत

जयपुर-अजमेर हाईवे पर डीपीएस कट पर दिल दहलाने वाले हादसे में टैंकर चालक जयवीर अभी गायब है। हालांकि उनकी सूझबूझ से उनकी जान बच गई।

जयपुरDec 23, 2024 / 11:54 am

Lokendra Sainger

Jaipur Tanker Blast: जयपुर-अजमेर हाईवे पर डीपीएस कट पर दिल दहलाने वाले हादसे में टैंकर चालक जयवीर जिंदा बच गया। प्रशिक्षित होने के कारण चालक को पता था कि गैस रिसाव या दुर्घटना होने पर कैसे बचा जा सकता है और इसी का लाभ उठाकर उसने खुद की जान बचाई। संभावना है कि उसके साथ खलासी भी था, लेकिन खलासी कौन था, इसकी जानकारी दिल्ली निवासी टैंकर मालिक अनिल कुमार पंवार को नहीं है।
अब पुलिस टैंकर मालिक के जरिए टैंकर चालक जयवीर को तलाश रही है। अनिल कुमार ने बताया कि मथुरा निवासी चालक ने डरकर मोबाइल बंद कर लिया। वह घर पर भी नहीं पहुंचा है। इतना भीषण हादसा हुआ है, हम खुद सहम गए हैं। संभलने के बाद वह आ जाएगा।

गैस रिसाव की विपरीत दिशा में भाग निकला

बगरू एसीपी हेमेन्द्र शर्मा ने बताया कि हादसे के बाद टैंकर मालिक को चालक ने फोन किया और इतना ही बताया कि पीछे किसी वाहन ने टैंकर को टक्कर मार दी। गैस रिसाव हो गया। रिसाव होते ही गैस हवा के साथ जिधर बह रही थी, वह उसकी विपरीत भाग निकला। इसके बाद उसने फोन बंद कर लिया। संभावना है कि उसके साथ खलासी भी था, जो भाग निकला। खलासी उसने खुद ही रख रखा था। इसकी टैंकर मालिक को जानकारी नहीं है।
यह भी पढ़ें

स्लीपर बस की डिग्गी में बाइक रखकर भेजी, फिर

फोनकर पूछा- बाइक सुरक्षित है? पुलिस ने दिया गजब जवाब

डीएनए टेस्ट से हुई प्रदीप की पहचान, अब एक की बाकी

एफएसएल के निदेशक डॉ अजय शर्मा ने बताया कि उनके पास शनिवार को चार सैंपल आए थे। इनमें दो की शिनाख्त हो गई थी। तीसरे शव की शिनाख्त रविवार को डीएनए टेस्ट के जरिए की गई। मृतक प्रदीप कुमार निवासी कानपुर देहात के लिए उसके दो भाई वीरेन्द्र सिंह और संदीप कुमार ने सैंपल दिए थे। इन दोनों भाइयों के सैंपल प्रदीप कुमार से मैच हो गए। अब एक शव की पहचान होना बाकी है।

एक मृतक को समझा दो

हादसे में झुलसने पर एक व्यक्ति के शरीर के दो टुकड़े हो गए। अस्पताल पहुंचाने वालों ने दोनों टुकड़ों को दो मृतकों के होने की बात कही। इसके चलते शनिवार को मृतकों की संख्या 14 बताई गई। लेकिन शनिवार रात को डीएनए की रिपोर्ट से पता चला कि एक ही मृतक के शरीर के दो टुकड़े हैं। इससे मृतकों की संख्या 13 ही है। हादसे में घायल 27 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
यह भी पढ़ें

जयपुर अग्निकांड में आया गजब मोड़, मौतों की संख्या बढ़ने की जगह घटी; प्रशासन से हुई ये चूक

# में अब तक

जिस टैंकर के फटने से हुआ हादसा, उसका चालक कहां गायब? हादसे के वक्त टैंकर मालिक से हुई थी ये बातचीत

Jaipur Tanker Blast: मौत को सामने देखकर भी नहीं डरीं जसमीन, खिड़की का कांच तोड़ कूदीं, पैर में फ्रैक्चर हुआ… जान बचाने के लिए दौड़ती रहीं

जयपुर टैंकर ब्लास्ट से कुछ मिनट पहले मां से हुई थी बात, प्रतियोगी परीक्षा देने जयपुर आ रही विजिता 70 फीसदी तक झुलसी

सावधान- जितना भांकरोटा ने दहलाया, उतनी गैस जोधपुर के छह इलाकों में हर वक्त मौजूद

Jaipur Tanker Blast: कंटेनर में यूपी के ‘लालू’ की हो गई जीवित अंत्येष्टि, बरामद हुआ कंकाल

Jaipur Tanker Blast Update: जयपुर में रोंगटे खड़े करने वाले हादसे में गोविंद की मौत, फरवरी में होनी थी शादी, सदमे में पूरा गांव

Bhankrota LPG Blast: बस से उतरा तो आग छूती हुई निकली, ऐसे लगा जैसे मौत आ गई, दीवान ने बयां किया आंखों देखा हाल

जयपुर गैस टैंकर हादसे की पूरे देश में चर्चा, आग का ‘गोला’ बन गए लोग; घटनास्थल पर दिखा ऐसा भयावह मंजर

जयपुर टैंकर ब्लास्ट के शव लेकर जा रही एंबुलेंस और कार में टक्कर, कार चालक ने निकाल ली एम्बुलेंस की चाबी, जानिए पूरा मामला

Jaipur Tanker Blast: ‘1.5 KM तक मौत पीछे भागती रही, 1 मिनट भी रुक जाता तो वहीं भस्म हो जाता’

Hindi News / Jaipur / जिस टैंकर के फटने से हुआ हादसा, उसका चालक कहां गायब? हादसे के वक्त टैंकर मालिक से हुई थी ये बातचीत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.