scriptKGF में दिखेगी ‘बाहुबली’ की अवंतिका | Tamannaa bhatia in KGF. | Patrika News
जयपुर

KGF में दिखेगी ‘बाहुबली’ की अवंतिका

21 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म, साउथ के एक्टर यश हैं लीड रोल में

जयपुरNov 22, 2018 / 05:30 pm

Aryan Sharma

Jaipur

KGF में दिखेगी ‘बाहुबली’ की अवंतिका

जयपुर. बॉक्स आॅफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी के बाद अभिनेत्री तमन्ना भाटिया अब एक और बहुभाषी फिल्म KGF (कोलार गोल्ड फील्ड्स) में नजर आएंगी। ‘बाहुबली : द बिगनिंग’ में तमन्ना ने अवंतिका का किरदार निभाया था, जिसे काफी पसंद किया गया था। तमन्ना ‘बाहुबली : द कन्क्लूजन’ में भी थी लेकिन उसमें उनकी भूमिका काफी छोटी थी। KGF तमन्ना की दूसरी बहुभाषी फिल्म है। इस फिल्म में तमन्ना आइटम नंबर ‘Jokae’ में थिरकेंगी। KGF को कन्नड़ के साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी में भी बनाया गया है।
फिल्म KGF सत्तर के दशक पर आधारित एक पीरियड ड्रामा है। कोलार भारत का पहला क्षेत्र है जिसे बिजली प्रदान की गई थी और साथ ही बिजली की रोशनी से जगमगाने वाला यह दुनिया का दूसरा क्षेत्र है। एक्सेल एंटरटेनमेंट की इस फिल्म का हाल ही में ट्रेलर जारी हुआ, जिसे दर्शकों से काफी सराहना मिल रही है। फिल्म में रॉकी की भूमिका में साउथ के एक्टर यश नजर आएंगे, जो मुम्बई की सड़कों से अपना सफर शुरू करता है। बाद में वह कर्नाटक में कोलार क्षेत्र के सोने की खानों में जा पहुंच जाता है।
प्रशांत नील निर्देशित KGF में श्रीनिधि शेट्टी, राम्या कृष्ण, अनंत नाग, जॉन कोककेन, अच्युथ राव भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का संगीत राइल बसरूर ने तैयार किया है। इसे दो भागों में बनाया जाएगा। इनमें से पहला भाग ‘KGF चैप्टर 1’ 21 दिसंबर 2018 को रिलीज होगा।

Hindi News / Jaipur / KGF में दिखेगी ‘बाहुबली’ की अवंतिका

ट्रेंडिंग वीडियो