फिल्म KGF सत्तर के दशक पर आधारित एक पीरियड ड्रामा है। कोलार भारत का पहला क्षेत्र है जिसे बिजली प्रदान की गई थी और साथ ही बिजली की रोशनी से जगमगाने वाला यह दुनिया का दूसरा क्षेत्र है। एक्सेल एंटरटेनमेंट की इस फिल्म का हाल ही में ट्रेलर जारी हुआ, जिसे दर्शकों से काफी सराहना मिल रही है। फिल्म में रॉकी की भूमिका में साउथ के एक्टर यश नजर आएंगे, जो मुम्बई की सड़कों से अपना सफर शुरू करता है। बाद में वह कर्नाटक में कोलार क्षेत्र के सोने की खानों में जा पहुंच जाता है।
प्रशांत नील निर्देशित KGF में श्रीनिधि शेट्टी, राम्या कृष्ण, अनंत नाग, जॉन कोककेन, अच्युथ राव भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का संगीत राइल बसरूर ने तैयार किया है। इसे दो भागों में बनाया जाएगा। इनमें से पहला भाग ‘KGF चैप्टर 1’ 21 दिसंबर 2018 को रिलीज होगा।