अन्नकूट महोत्सव में महाप्रसादी लेंगे हजारों भक्त
अन्नकूट की महाप्रसादी में हजारों लोग प्रसाद लेंगे, गोवर्धन पूजा के बाद नए गौ पूजा होगी। देश और राज्य की खुशहाली की कामना की जाएगी। भगवान कृष्ण को 108 से अधिक भोग अर्पित किए जाएंगे। लोग दीप दीपदान करेंगे। इसके बाद भगवान को अन्नकूट का प्रसाद अर्पित किया जाएगा, भक्त अन्नकूट की प्रसादी ग्रहण करेंगे । कृष्ण बलराम मंदिर के अध्यक्ष अमितासन दास ने बताया कि गोवर्धन पूजा का विशेष आयोजन किया जाएगा, जिसमें मानसी गंगा, राधा-श्याम कुंड, कुसुम सरोवर और नारद कुंड जैसे तीर्थ स्थलों के प्रतीक बनाए जा रहे हैं। मुय आकर्षण 21 फीट ऊंचा गोवर्धन पर्वत होगा, जिसे भारत की पवित्र नदियों और तीर्थों के जल और गाय के गोबर से निर्मित किया जाएगा। कृष्ण बलराम का विशेष अलंकार रहेगा, जिसमें वे अनाज की पौशाक धारण करेंगे।
पालकी उत्सव भी होगा खास
मंदिर से भगवान कृष्ण और बलराम को सजी-धजी पालकी में कृष्ण भक्त हरिनाम संकीर्तन करते हुए और हरे कृष्ण महामंत्र का जाप करते हुए मुय मंदिर से नीचे उतारकर वृंदावन गार्डन में लेकर आएंगे। इस अवसर पर शंखों मृदंग और अन्य मधुर वाद्य यंत्रों की सुमधुर ध्वनियां आकर्षण का केंद्र होगी।