जयपुर

राजस्थान में सफाईकर्मी लौटे काम पर, छठवें दिन हड़ताल खत्म, जानें इन मांगों पर बनी सहमति

Rajasthan Sweeper Strike: जिन मांगों को लेकर संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ सहित अन्य संगठन 11 मार्च से काम नहीं कर रहे थे, उनमें से अधिकतर पर बैठक में सहमति बन गई। सहमति पत्र पर हस्ताक्षर होने के बाद सफाईकर्मी काम पर लौट गए।

जयपुरMar 17, 2024 / 10:47 am

Omprakash Dhaka

Jaipur News: भर्ती प्रक्रिया में हो रही मनमानी के विरोध में सफाईकर्मियों की हड़ताल शनिवार को खत्म हो गई। जिन मांगों को लेकर संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ सहित अन्य संगठन 11 मार्च से काम नहीं कर रहे थे, उनमें से अधिकतर पर बैठक में सहमति बन गई। सहमति पत्र पर हस्ताक्षर होने के बाद सफाईकर्मी काम पर लौट गए। रविवार सुबह से हूपर भी नियमित रूप से घर पहुंचेंगे।


शनिवार को ग्रेटर निगम मुख्यालय में डीएलबी निदेशक सुरेश ओला सहित अन्य अधिकारियों और सफाई कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई।

 

यह भी पढ़ें

जयपुर की लोकसभा सीटों पर 44 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग

 

बैठक में तय हुआ कि वाल्मीकि और हैला समाज के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता मिलेगी। जिन अभ्यर्थियों के मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं, उन पर सहानुभूतिपूर्वक नीतिगत निर्णय लेने के लिए सरकार को पत्र लिखा जाएगा। भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में आचार संहिता का इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। हड़ताल में शामिल कर्मचारियों का वेतन भी नहीं काटा जाएगा और न ही अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

 

इससे पहले 15 मार्च को स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा के साथ सफाईकर्मियों के एक प्रतिनिधिमंडल की सचिवालय में बैठक हुई थी। उनसे स्वीकृति मिलने के बाद ही डीएलबी अधिकारियों ने काम शुरू किया। श्रमिक संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया ने बताया कि रविवार को भी सफाईकर्मी काम करेंगे। मांगों को लेकर सहमति बन गई है।


निगम ने झोंके संसाधन
हड़ताल खत्म होने के बाद दोनों नगर निगम की गैराज शाखा ने डम्पर, जेसीबी की 20 से अधिक यूनिट उतार दीं। सड़क किनारे लगे कचरे के ढेर उठाना शुरू कर दिया। रात आठ बजे तक सिलसिला चला। गैराज शाखा के अधिकारियों की मानें तो रविवार सुबह छह बजे से ही कचरा उठाने का काम पुन: शुरू कर दिया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में सफाईकर्मी लौटे काम पर, छठवें दिन हड़ताल खत्म, जानें इन मांगों पर बनी सहमति

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.