पुलिस के अनुसार अमृतपुरी निवासी 27 वर्षीय अब्दुल मुतलीब पुत्र अब्दुल लतीफ कल शाम करीब साढ़े तीन बजे दिल्ली रोड पर हनुमान मंदिर के पास पहुंचा और उसने अपने जूतें,पर्स व हेलमेट उतार कर जलमहल के किनारे रख दिया। इसके बाद उसने जलमहल में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस की मदद से उसकी तलाश शुरू की। देर रात तक चले सर्च अभियान में युवक का पता नहीं चला। आज सुबह फिर से सर्च अभियान चलाया गया। आज सुबह करीब आठ बजे उसका शव जलमहल से बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना के बाद युवक के परिजन भी माैके पर पहुंचे ।
जांच अधिकारी एएसआई छाजूराम ने बताया कि जलमहल के किनारे पर युवक का पर्स, जूते, हेलमेट पड़ा मिला और बाइक सड़क पर लावारिस खड़ी मिली। घटना से पहले तक युवक की अपने परिजनों से बात हो रही थी। युवक ने परिजनाें काे बताया कि वह जलमहल के किनारे खडा है आैर वह अब पानी में तैरने जाने वाला है। इसके बाद युवक ने अपना माेबाइल बंद कर लिया। युवक ने परिजनों को स्वयं के बारें में सारी जानकारी दी थी। फाेन पर बात करने के बाद युवक ने जलमहल में छलांग लगा दी। परिजन भी सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंच गए थे । युवक मानसिक रूप से बीमार चल रहा है। युवक के आत्महत्या करने के कारणाें का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। युवक की जेब में काेर्इ सुसाइड नाेट भी नहीं मिला। आज शव का पाेस्टमार्टम करवा कर परिजनाें काे साैंप दिया जाएगा। इसके बाद परिजनाें से युवक के सुसाइड काे लेकर जानकारी जुटार्इ जाएगी। युवक शादीशुदा है आैर उसके एक बच्चा भी है।