scriptSurya Shashthee 2020 : पुरुषों के लिए खास है सूर्य की यह पूजा, बनाती है तेजस्वी | Surya Shashthee Vrat Vidhi Puja Vidhi Muhurat | Patrika News
जयपुर

Surya Shashthee 2020 : पुरुषों के लिए खास है सूर्य की यह पूजा, बनाती है तेजस्वी

भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि सूर्यदेव की पूजा का खास दिन है। इस दिन सूर्य षष्ठी पर्व मनाया जाता है। इस दिन व्रत रखकर सूर्यपूजा का विधान है। 24 अगस्त को सोमवार के दिन सूर्य षष्ठी मनाई जा रही है। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि वैसे तो प्रत्येक महीने के शुक्ल पक्ष की षष्ठी भगवान सूर्य को समर्पित है पर भाद्रपद शुक्ल पक्ष षष्ठी का विशेष महत्व है।

जयपुरAug 24, 2020 / 08:10 am

deepak deewan

Surya Shashthee 2020

Surya Shashthee 2020

जयपुर. भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि सूर्यदेव की पूजा का खास दिन है। इस दिन सूर्य षष्ठी पर्व मनाया जाता है। इस दिन व्रत रखकर सूर्यपूजा का विधान है। 24 अगस्त को सोमवार के दिन सूर्य षष्ठी मनाई जा रही है। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि वैसे तो प्रत्येक महीने के शुक्ल पक्ष की षष्ठी भगवान सूर्य को समर्पित है पर भाद्रपद शुक्ल पक्ष षष्ठी का विशेष महत्व है।
इस दिन पावन नदियों में स्नानकर सूर्योपासना एवं व्रत किया जाता है। भविष्योत्तर पुराण के अनुसार सूर्य षष्ठी पर सूर्य पूजन, गंगा स्नान एवं दर्शन तथा पंचगव्य सेवन से अश्वमेध यज्ञ के समान फल प्राप्त होता है। इस दिन व्रत रखनेवालों को दिन में केवल एक बार अलोना— नमक रहित— भोजन ही ग्रहण करना चाहिए।
पुरुषों के लिए सूर्य की यह पूजा लाभदायक– सूर्य षष्ठी के दिन सुबह पावन जल में स्नान करने के पश्चात उगते हुए सूर्य की आराधना करनी चाहिए। भगवान सूर्य को अर्ध्य दें। पूजा घर में शुद्ध घी से दीपक जलाएं और विधिपूर्वक भगवान सूर्य का पूजन करें। जरूरतमंदों को अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दें। सूर्य षष्ठी व्रत में गायत्री मंत्र का जाप भी करते हैं। विशेषकर पुरुषों के लिए सूर्य की यह पूजा लाभदायक है, उन्हें तेजस्वी बनाएगी।

Hindi News / Jaipur / Surya Shashthee 2020 : पुरुषों के लिए खास है सूर्य की यह पूजा, बनाती है तेजस्वी

ट्रेंडिंग वीडियो