आयोजन सचिव डॉ. मुकेश कल्ला व चेयरपर्सन डॉ. संदीप निझावन ने बताया कि पहले दिन इसोफेगस, पैंक्रियाज, छोटी-बड़ी आंत से जुड़ी समस्याओं को एंडोस्कोप से ठीक करने के बारे में चर्चा की गई। डॉ. विरल ओझा ने गैस्ट्रो इंटेस्टाइन में कैंसर की पहचान में ईयूएस की आवश्यकता, डॉ. आशुतोष ने भोजन नली में कैंसर की जल्दी पहचान पर अपनी रिसर्च सामने रखी। डॉ. सरोज सिन्हा, डॉ. अनिल अरोड़ा व डॉ. संदीप सहित अन्य विशेषज्ञों ने भी विचार रखे।