ज्योतिषाचार्य सुरेश शास्त्री ने बताया कि 17 जुलाई को सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर सूर्य देव कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। इसी दिन रात 10 बजकर 31 मिनट पर चन्द्रमा भी कर्क राशि में आएंगे। ऐसे में पहले से कर्क राशि में मौजूद बुध के साथ सूर्य व चन्द्रमा का मिलन होगा। कर्क राशि को जल राशि मानते है, ऐसे में अतिवृष्टि होने के संकेत है, इससे बारिश अधिक होगी। वहीं अच्छी फसल व पैदावार के योग भी बन रहे है।
राजनीति में उथल-पुथल के संकेत
ज्योतिषाचार्य सुरेश शास्त्री ने बताया कि सूर्य, बुध व चन्द्रमा का एक साथ आना और राहु व गुरु का दशम घर में बैठना, वहीं अष्टम घर में शनि के बैठे होने से विपरित योग भी बन रहे हैं, इससे राजनीति द्वैशता बढ़ेगी। पार्टियों में उधल—पुथल की स्थिति बनेगी।
इन राशियों के लिए रहेगा शुभ
ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास ने बताया कि सूर्य का राशि परिवर्तन कई राशियों के लिए शुभ रहेगा। वहीं कई राशियों के जातकों को प्रभावित भी करेगा। सबसे अधिक प्रभाव कर्क राशि पर पड़ेगा। वृष, कन्या, तुला और कुंभ राशि के जातकों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन सुख—समृद्धि लेकर आएगा। वहीं मेष, मिथुन, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु, मकर और मीन के जातकों के लिए मध्यमफलदायक व नकारात्मकता लेकर आएगा। उन्होंने बताया कि सूर्य को जल चढ़ाने से पुण्य मिलता है और पाप भी खत्म हो जाते हैं। वेदों में सूर्य को सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना गया है। इसलिए सूर्य उपासना से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।
18 जुलाई से लग जायेगा मलमास
ज्योतिषाचार्य लक्ष्मी राय ने बताया कि सावन के दूसरे सोमवार के बाद 18 जुलाई से 16 अगस्त तक मलमास रहेगा। पंचांग के अनुसार 3 साल में एक बार मलमास या अधिक मास पड़ता है। मलमास में शुभ कार्य वर्जित रहते है। मलमास में भगवान विष्णु की आराधना फलदायी होती है।