Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case : श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मर्डर मामला प्रदेशभर में तो गर्माया ही हुआ है, साथ ही कल से लेकर आज तक सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर टॉप ट्रेंडिंग पर भी बना हुआ है। गोगामेड़ी समर्थकों और राजनीतिक शख्सियतों सहित अन्य यूज़र्स की लगातार आ रही प्रतिक्रियाओं से ये हत्याकांड ट्रेंड कर रहा है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर तो आधा दर्जन हैश टैग्स इस हत्याकांड के विषय से संबंधित टॉप ट्रेंड पर हैं। इनमें ‘गोगामेड़ी हत्याकांड’, ‘गोगामेड़ी मर्डर’, ‘राजस्थान बंद’, ‘राजपूत समाज’ और ‘राजस्थान पुलिस’ जैसे हैश टैग्स कल से लेकर आज सुबह तक ट्रेंड कर रहे हैं।
राजस्थान सहित पड़ोसी राज्यों में बवालसुखदेव सिंह गोगामेड़ी मर्डर मामले के बाद राजस्थान के साथ पड़ोसी राज्यों में बवाल मच गया है। मध्य प्रदेश के भोपाल, यूपी के नोएडा में भी करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। वहीं राजस्थान में पूरा प्रदेश बंद रहा। प्रदेश राजस्थान राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की।
यह भी पढ़ें –
Video : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी बच जाते अगर …
दो आरोपियों पर 5-5 लाख रुपए इनाम की घोषणाराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या मामले की जांच के लिए डीजीपी उमेश मिश्रा ने एसआईटी का गठन किया। पुलिस ने दो आरोपियों रोहित राठौड़ मकराना और नितिन फौजी की पहचान कर ली है। उनकी गिरफ्तारी पर 5-5 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की गई।
यह भी पढ़ें –
Video : Sukhdev Singh Gogamedi की हमलावरों से आखिरी बातचीत, चौंक जाएंगे Hindi News / Jaipur / Sukhdev Singh Gogamedi Murder : देशभर में चर्चा का विषय बना जयपुर मर्डर कांड, सोशल मीडिया पर कर रहा टॉप ट्रेंड