जयपुर

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड : आज कोर्ट में पेश किए जाएंगे शूटर्स व साजिशकर्ता

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार शूटर्स व साजिशकर्ताओं को सोमवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा।

जयपुरDec 18, 2023 / 09:19 am

Nupur Sharma

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार शूटर्स व साजिशकर्ताओं को सोमवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले में हथियार सप्लायर पूजा सैनी को रिमांड अवधि पूरी होने पर पहले ही कोर्ट में पेश किया जा चुका, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं, गिरफ्तार अन्य सभी आरोपी रिमांड पर चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड: महेन्द्र की तलाश जारी, विरेन्द्र, रोहित को पकड़ पाना चुनौती, हथियार सप्लायर पर दो लाख रुपए का इनाम

गौरतलब है कि मामला एनआईए के पास अनुसंधान के लिए चला गया, लेकिन एनआईए ने इस मामले में सहयोग के लिए पुलिस मुख्यालय की एसआईटी व कमिश्नरेट के संबंधित अधिकारियों को शामिल कर रखा है। पांच दिसम्बर को गोगामेड़ी को घर में घुसकर गोली मारने के मामले में शूटर्स रोहित राठौड़ व नितिन फौजी को चंडीगढ़ से उनके एक अन्य साथी उधम सिंह के साथ पकड़ा था। वहीं, जयपुर में फायरिंग के बाद भागने में मदद करने वाले शूटर नितिन फौजी के साथी रामवीर व गुरुग्राम की जेल से भवानी सिंह उर्फ रोनी राजपूत सहित तीन आरोपियों को प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। विदेश में बैठे रोहित गोदारा व वांटेड विरेन्द्र चारण के निर्देश पर गोगामेड़ी की हत्या करने का आरोप है।

Hindi News / Jaipur / सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड : आज कोर्ट में पेश किए जाएंगे शूटर्स व साजिशकर्ता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.