scriptSuicide News : फिर कोचिंग सिटी कोटा में फंदे से झूला छात्र, 7 साल में 92 स्टूडेंट्स ने की आत्महत्या | Suicide: Once again a student hanged himself in coaching city Kota, 92 students committed suicide in 7 years | Patrika News
कोटा

Suicide News : फिर कोचिंग सिटी कोटा में फंदे से झूला छात्र, 7 साल में 92 स्टूडेंट्स ने की आत्महत्या

Suicide case: कोचिंग सिटी कोटा में फिर एक बार छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया है। इस साल में पहली बार स्टूडेंट के सुसाइड का मामला सामने आया है।

कोटाJan 08, 2025 / 11:17 am

Manish Chaturvedi

Demo Pic

Demo Pic

Kota News : कोचिंग सिटी कोटा में फिर एक बार छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया है। इससे पहले साल 2018 से 2023 तक सात साल में 92 स्टूडेंट्स ने मौत को गले लगाया है। इस साल में पहली बार स्टूडेंट के सुसाइड का मामला सामने आया है।

संबंधित खबरें

जवाहर नगर में कोचिंग छात्र ने देर रात फंदा लगाकर आत्महत्या की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस उपाधीक्षक प्रथम योगेश शर्मा ने बताया कि मृतक हरियाणा स्थि​त महेंद्रगढ़ निवासी नीरज नावा है। वह राजीव गांधी नगर के हॉस्टल में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मौके पर एमओबी और फॉरेंसिक टीम ने जांच की है। परिजनों को घटना के संबंध में जानकारी दी गई है। यह घटनाक्रम कैसे हुआ, इस संबंध में भी जांच की जा रही है। फिलहाल आत्महत्या का कोई कारण सामने नहीं आया है।
सात साल में 92 स्टूडेंट ने किया सुसाइड..

कोचिंग सिटी कोटा में 2018 से 2023 तक 92 स्टूडेंट्स ने सुसाइड किया है। मौत के आंकड़े बताते है कि साल 2018 में 20, 2019 में 8, 2020 में 4 स्टूडेंट्स ने सुसाइड किया। साल 2021 में एक भी सुसाइड का मामला सामने नहीं आया। फिर साल 2022 में 15, 2023 में 29, 2024 में 16 स्टूडेंट्स ने आत्महत्या की।
अधिकांश सुसाइड की जांच में ये कारण आते है सामने..

— कोचिंग में होने वाले टेस्‍ट में पिछड जाने से आत्‍मविश्‍वास की कमी होना
— माता-पिता की छात्रों से उच्‍च महत्‍वाकांक्षा होना।
— छात्रों में शारीरिक,मानसिक व पढाई संबंधी तनाव उत्‍पन्‍न होना
— आर्थिक तंगी, ब्‍लेकमेलिंग, प्रेम प्रसंग आदि

Hindi News / Kota / Suicide News : फिर कोचिंग सिटी कोटा में फंदे से झूला छात्र, 7 साल में 92 स्टूडेंट्स ने की आत्महत्या

ट्रेंडिंग वीडियो