Success Story : हमारे राजस्थान की बेटियां प्रदेश का नाम आए दिन रौशन कर रही हैं। आज सक्सेस स्टोरी में राजस्थान की उसी बेटी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसने महज 22 की छोटी उम्र में ही यूपीएससी क्रैक कर आईएएस ऑफिसर पोस्ट के लिए चयनित हो गईं। आज वे लाखों लोगों के लिए एक मिसाल हैं। आईएएस स्वाति मीणा को राजस्थान की दबंग बेटी भी कहा जाता है। इसके पीछे कई राज हैं, आइए आपको बताते हैं।
जयपुर•Feb 17, 2024 / 04:40 pm•
Supriya Rani
Success Story : हमारे राजस्थान की बेटियां प्रदेश का नाम आए दिन रौशन कर रही हैं। आज सक्सेस स्टोरी में राजस्थान की उसी बेटी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसने महज 22 की छोटी उम्र में ही यूपीएससी क्रैक कर आईएएस ऑफिसर पोस्ट के लिए चयनित हो गईं। आज वे लाखों लोगों के लिए एक मिसाल हैं। आईएएस स्वाति मीणा को राजस्थान की दबंग बेटी भी कहा जाता है। इसके पीछे कई कारण हैं, आइए आपको बताते हैं।
IAS Swati Meena : स्वाति मीणा का जन्म राजस्थान के सीकर जिले में हुआ और अजमेर से उन्हेंने शिक्षा प्राप्त की।
राजस्थान की बेटी स्वाति ने कड़ी मेहनत के दम पर 2007 में यूपीएससी क्रैक कर AIR 260 रैंक हासिल किया।
जब उनकी पहली पोस्टिंग हुई तो उन्होंने खनन माफियाओं के खिलाफ ऐसी ताबड़तोड़ कार्रवाईयां की, कि अपराधी उनके नाम से भी कांपने लगे। यहीं वजह है कि उन्हें राजस्थान की दबंग बेटी कहते हैं।
आईएएस तेजस्वी नायक से स्वाति मीणा नायक ने 2014 में शादी की। तेजस्वी नायक 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वह कर्नाटक के रहने वाले हैं। दोनों की पहचान काम के दौरान मध्यप्रदेश में ही हुई थी। अफेयर के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया।स्वाति मीणा इस वक्त खंडवा में कलेक्टर हैं और उनके पति तेजस्वी नायक बड़वानी कलेक्टर हैं।
महज 22 साल की उम्र में यूपीएससी क्लियर कर आईएएस बनीं स्वाति मीना अपने बैच की सबसे कम उम्र की IAS अधिकारी हैं।
जब वह आठवीं कक्षा में थी, तब उनकी माँ की चचेरी बहन अधिकारी बनीं। इस बात से उनके पिता जी काफी खुश हुए। वहीं से ही उन्हें यूपीएससी एग्जाम क्रैक करने की प्रेरणा मिली। हालांकि उनकी मां चाहती थी कि स्वाति डॉक्टर बने लेकिन स्वाति ने रिलेटिव से प्रभावित होकर यूपीेएससी क्रैक करने की ठानी।
आईएएस स्वाति मीणा एक निडर और दबंग अधिकारी के रूप में जानी जाती हैं।
उनके कार्यकाल में, उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं और पारदर्शिता तथा दक्षता को बढ़ावा दिया है। स्वाति मीणा युवा IAS उम्मीदवारों के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं।
Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / राजस्थान की दबंग महिला IAS, जिसने मात्र 22 साल की उम्र में किया UPSC क्रैक