scriptनिर्मल चौधरी की जीत पर निहारिका जोरवाल ने उठाए सवाल, किया बड़ा एलान | Student Union Election 2022: Niharika Jorwal Raised Questions On Victory Of RU President Nirmal Choudhary | Patrika News
जयपुर

निर्मल चौधरी की जीत पर निहारिका जोरवाल ने उठाए सवाल, किया बड़ा एलान

निहारिका ने चुनाव परिणाम पर सवाल उठाए, कहा- काउंटिंग प्रक्रिया में धांधली हुई है। जिसके खिलाफ अब हम कोर्ट का जाएंगे, जिससे कि मुझे और मेरे समर्थकों को न्याय मिल सके।

जयपुरAug 28, 2022 / 10:53 am

Santosh Trivedi

Student Union Election 2022

राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष पद के लिए एक बार फिर निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी ने बाजी बारी है। कांटे की टक्कर में निर्मल चौधरी ने मंत्री मुरारीलाल मीणा की बेटी निर्दलीय प्रत्याशी निहारिका जोरवाल को हराया। वहीं NSUI की रितु बराला तीसरे नंबर पर रही । निहारिका ने चुनाव परिणाम पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान शुरुआत से ही मैं और निर्मल चौधरी बराबर पर थे। लेकिन आखिरी दो मत पेटियों में केवल निर्मल को ही वोट मिले। ऐसा कैसे हो सकता है? निहारिका जोरवाल ने कहा कि हमें ना तो पेन और पेंसिल अंदर ले जाने दिया गया, और ना ही मीडिया को अंदर एंट्री दी गई। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान काफी ऐसे लोग वहां मौजूद थे, जिन्हें वहां आने तक की अनुमति नहीं थी। ऐसे में यह स्पष्ट होता है कि पूरी काउंटिंग प्रक्रिया में धांधली हुई है। जिसके खिलाफ अब हम कोर्ट का जाएंगे, जिससे कि मुझे और मेरे समर्थकों को न्याय मिल सके। हार के बाद निहारिका समर्थक और विवि के पूर्व महासचिव नरेश मीणा का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें मीणा ने कहा कि निहारिका के चुनाव तैयारियों के लिए 10 लाख रुपए मिले थे। इनमें से पांच लाख तैयारियों में लगे। शेष पांच लाख लौटा रहा हूं।

 

इधर राजस्थान विश्वविद्यालय में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय जीत हासिल करने वाले निर्मल चौधरी ने कैंपस में अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए विवि प्रशासन को उन्हें सुधारने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि विवि में नियमित कक्षाएं नहीं लग रही हैं। प्रोफेसर मैनेजर बनकर बैठे हैं। वे प्रोफेसर सुन लें। अगले वर्किंग डे क्लास में मिलना नहीं तो यह अन्याय सहन नहीं करूंगा। निर्मल ने कहा कि सरकार और प्रशासन की लापरवाही के कारण विवि में वर्षों से लाइब्रेरी बंद है। इसीलिए पहले लाइब्रेरी का ताला खुलवाऊंगा। इसके बाद ही कुर्सी पर बैठूंगा। चौधरी ने पुलिस को भी चेताया कि जब पुलिस मेरी बहन को लाठियों से मार रही थी तब मैंने उसको बचाया था। मैं पुलिस के खिलाफ भी आंदोलन करूंगा। पुलिस छात्राओं के साथ ऐसा व्यवहार कैसे कर सकती है। उन्होंने कहा कि छात्राओं की सुरक्षा के लिए विवि में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। अध्यक्ष बनने के बाद निर्मल ने सोमवार को कैंपस में अवकाश की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें

नागौर के छोटे से गांव का बेटा बना राजस्थान यूनिवर्सिटी का अध्यक्ष, जानें निर्मल को जिसके आगे हारे दिग्गज

2016 से लगातार निर्दलीय जीत रहे:
राजस्थान विवि में पिछले पांच चुनावों से ट्रेंड देखा गया है। 2016 से लगातार विवि में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय चुनाव जीत रहे हैं। इसके अलावा जब कांग्रेस की सरकार होती है तो उनकी स्टूडेंट विंग एनएसयूआइ जीत हासिल नहीं कर पाती है। वहीं, जब भाजपा की सरकार होती है तो एबीवीपी को हार का मुंह देखना पड़ता है। कॉमर्स कॉलेज सहित अन्य संघटक कॉलेजों में मतगणना कक्ष में मीडिया को प्रवेश नहीं दिया गया। कॉमर्स कॉलेज में मतगणना देरी से शुरू हुई। मीडिया को प्रवेश नहीं देने पर मतगणना कक्ष के बाहर हंगामा हो गया। इतना ही नहीं, मतगणना कक्ष के अंदर खाने को लेकर कर्मचारी भिड़ गए। बाद में मामला शांत कराया।

https://twitter.com/ashokgehlot51?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Jaipur / निर्मल चौधरी की जीत पर निहारिका जोरवाल ने उठाए सवाल, किया बड़ा एलान

ट्रेंडिंग वीडियो