छोटी चौपड़ अत्यंत व्यस्त स्थान है, जहां लोग घूमने और शॉपिंग करने आते रहते हैं। लोगों को इस व्यस्ततम स्थान पर बैठने और रिलेक्स होने के लिए आरामदायक सिटिंग के तौर पर स्टूडेंट्स ने यह डिजाइन तैयार किया था। इसमें उन्होंने जयपुर के हेरिटेज के अनुसार टैराकोटा जाली को शामिल किया है और एनवायरनमेंट फ्रेंडली रेड सैंड स्टोन का यूज किया है। एक्सपो के समापन पर ट्रिपलआईडी, जयपुर चैप्टर के चेयरमेन शीतल कुमार अग्रवाल ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।