28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सात दिन घर में रहकर कोरोना की चैन तोड़े – खाचरियावास

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जिंदा रहने के लिए सात दिन घर से बिल्कुल नहीं निकले। कोरोना की चैन तोड़ने के लिए जरूरी हो गया है अब हम पूरे समय मास्क लगाएं।

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

Pratap Singh Khachariyawas

जयपुर
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जिंदा रहने के लिए सात दिन घर से बिल्कुल नहीं निकले। कोरोना की चैन तोड़ने के लिए जरूरी हो गया है अब हम पूरे समय मास्क लगाएं। भीड़ में जाना बंद करें। मोहल्लों में बिना मास्क लगाए बात नहीं करें और कॉलोनियों की चौपालों पर बैठ कर बात करना, ताश खेलना बिल्कुल बंद करें। बीमारी जबरदस्त फैल चुकी है। सारे अस्पताल भरे पड़े हैं। ऑक्सीजन की भारी कमी है। यदि ऐसे में भी हम अनुशासन में रहकर जिंदा बच सकते हैं, अपने परिवार को बचा सकते तो अब संकल्प के साथ सात दिन तक पूरी तरह से घर में रहे बाहर नहीं निकले और कोरोना को हराने का संकल्प ले। खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आॅक्सीजन, दवाईयां उपलब्ध करवाने के लिए भाजपा नेताओं से भी आग्रह कर चुके हैं। प्रधानमंत्री से भी आग्रह कर चुके हैं, हमारे राज्य के तीन मंत्री दिल्ली में जाकर हाथ जोड़ कर आ चुके हैं। इसके बावजूद राजस्थान के हिस्से की पूरी ऑक्सीजन नहीं मिल रही है।

Story Loader