scriptनेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया को मिली अहम जिम्मेदारी | - Speaker of the Assembly constituted three committees | Patrika News
जयपुर

नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया को मिली अहम जिम्मेदारी

 
— नेता प्रतिपक्ष के नाते कटारिया को बनाया गया जन लेखा समिति का सभापति — विधानसभा अध्यक्ष ने तीन समितियों का गठन किया

जयपुरApr 22, 2022 / 12:09 pm

Arvind Singh Shaktawat

नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया को मिली अहम जिम्मेदारी

नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया को मिली अहम जिम्मेदारी


जयपुर. विधानसभा अध्यक्ष सी.पी.जोशी ने जन लेखा समिति और प्राक्कलन समिति (क) और (ख) का गठन किया है।

विधानसभा सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि जन लेखा समिति में गुलाबचन्द कटारिया, प्राक्कलन समिति (क) में राजेन्द्र पारीक और प्राक्कलन समिति (ख) में दयाराम परमार को सभापति नियुक्त किया है।
जन लेखा समिति में विधायक परसराम मोरदिया, विनोद कुमार, गुरमीत सिंह कुन्नर, गोपाल लाल मीना, रोहित बोहरा, दिव्या मदेरणा, कालीचरण सराफ, वासुदेव देवनानी, मदन दिलावर, निर्मल कुमावत व संयम लोढ़ा को सदस्य बनाया है। प्राक्कलन समिति (क) में भरोसी लाल, हरीश चन्द्र मीना, पानाचन्द मेघवाल, जौहरीलाल मीना, सुदर्शन सिंह रावत, जोगेश्वर गर्ग, चन्द्रकान्ता मेघवाल, अभिनेष महर्षि, राजकुमार गौड़ व रामकेश को सदस्य बनाया है। इसी प्रकार प्राक्कलन समिति (ख) में बाबूलाल (कठूमर), पदमाराम, सफिया जुबेर, दानिश अबरार, प्रताप सिंह, नरपत सिंह राजवी, पुष्पेन्द्र सिंह, सतीश पूनिया व बलजीत यादव को सदस्य बनाया गया है।

मंत्री पद से हटे तीन विधायक नहीं बने किसी भी समिति में सदस्य
प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जिन तीन मंत्रियों को म़ंत्रिमंडल से हटाया गया है, उनको तीनों समितियों में शामिल नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रिमंडल विस्तार में केकडी विधायक रघु शर्मा, बायतू विधायक हरीश चौधरी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व लक्ष्मणगढ विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा मंत्री पद से हट गए थे। इन तीनों को किसी भी समिति में शामिल नहीं किया गया है। तीनों को मंत्री पद से हटे हुए करीब पांच माह होे चुके हैं। विधानसभा में इस समय कुल 18 समितियां गठित है, जिनमें से तीन का िफर से पुनर्गठन किया गया है, लेकिन तीनों ही समितियों में इन विधायकों को जगह नहीं मिली है।

Hindi News / Jaipur / नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया को मिली अहम जिम्मेदारी

ट्रेंडिंग वीडियो