मंत्री पद से हटे तीन विधायक नहीं बने किसी भी समिति में सदस्य
प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जिन तीन मंत्रियों को म़ंत्रिमंडल से हटाया गया है, उनको तीनों समितियों में शामिल नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रिमंडल विस्तार में केकडी विधायक रघु शर्मा, बायतू विधायक हरीश चौधरी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व लक्ष्मणगढ विधायक गोविन्द सिंह डोटासरा मंत्री पद से हट गए थे। इन तीनों को किसी भी समिति में शामिल नहीं किया गया है। तीनों को मंत्री पद से हटे हुए करीब पांच माह होे चुके हैं। विधानसभा में इस समय कुल 18 समितियां गठित है, जिनमें से तीन का िफर से पुनर्गठन किया गया है, लेकिन तीनों ही समितियों में इन विधायकों को जगह नहीं मिली है।