scriptWeather Forecast: राजस्थान में धीमी रफ्तार से सक्रिय हो रहा मानसून, कल से इन जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी | Southwest monsoon is becoming active at a slow pace in Rajasthan, heavy rain warning in these districts from tomorrow | Patrika News
जयपुर

Weather Forecast: राजस्थान में धीमी रफ्तार से सक्रिय हो रहा मानसून, कल से इन जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी

Rajasthan Weather Forecast: चार संभागों में कल से तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट, पश्चिमी इलाकों में दो दिन बाद मानसून की एंट्री के संकेत।

जयपुरJul 02, 2024 / 10:56 am

anand yadav

Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में धीमी रफ्तार से दक्षिण पश्चिमी मानसून सक्रिय हो रहा है। कुछ इलाकों में बीते चौबीस घंटे में झमाझम बारिश हुई तो जयपुर समेत कई जिलों में रिमझिम बारिश का दौर रुक रुक कर चला। मौसम विभाग ने उदयपुर और जयपुर संभाग में आज और कल कहीं कहीं तेज बारिश होने की चेतावनी दी है। वहीं दूसरी तरफ कल से अगले तीन दिनों में जयपुर समेत 4 संभागो में भारी बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया है।
पूर्वानुमान के अनुसार आज उदयपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। कल से प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। कल से अगले तीन दिन भरतपुर, जयपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के उत्तर पश्चिमी इलाकों में 4 से 6 जुलाई के दौरान बीकानेर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और मानसून की एंट्री होने के प्रबल आसार हैं।
बीते 24 घंटे में हनुमानगढ़ के डूंगराना में सर्वाधिक 77 मिमी बारिश दर्ज हुई। वहीं श्रीगंगानगर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। प्रदेश के अधिकांश भागों में हवा में औसत आर्द्रता 60 से 90 फीसदी तक रहने पर लोग उमस से बेहाल रहे। पश्चिमी राजस्थान के अलावा प्रदेश में रात के तापमान में पारा 30 डिग्री से कम दर्ज किया गया। हालांकि बीती रात पारे में उतार चढ़ाव भी रहा लेकिन उमस से लोग बेहाल रहे।

कहां कितना रात में पारा


अजमेर 25.9, भीलवाड़ा 26.4, अलवर 25.4, जयपुर 27.6, पिलानी 27, सीकर 27.5, कोटा 27.6, चित्तौड़ 26.6, डबोक 25.6, धौलपुर 28.8, अंता बारां 27.1, डूंगरपुर 25.3, सिरोही 22, करौली 28.7, माउंटआबू 20, बाड़मेर 28.7, जैसलमेर 30, जोधपुर 28.9, फलोदी 32.2, बीकानेर 30.4, चूरू 27, श्रीगंगानगर 30.6, जालोर 28.3
  • न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में

Hindi News / Jaipur / Weather Forecast: राजस्थान में धीमी रफ्तार से सक्रिय हो रहा मानसून, कल से इन जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो