scriptक्या SI भर्ती परीक्षा रद्द होगी? RPSC के अधिकारी ने ये कहा- किरोड़ी लाल SOG पहुंचे, जल्द बड़ा खुलासा | SOG preparing to take big action in SI recruitment exam, Minister Kirodilal Meena reached SOG, met ADGP VK Singh | Patrika News
जयपुर

क्या SI भर्ती परीक्षा रद्द होगी? RPSC के अधिकारी ने ये कहा- किरोड़ी लाल SOG पहुंचे, जल्द बड़ा खुलासा

SI Bharti Exam 2021 Latest update: उसमें वे पास हुए और अब फिजिकल पास कर ट्रेनिंग में आ गए।

जयपुरMar 05, 2024 / 01:48 pm

JAYANT SHARMA

kirodi_lal_meena_photo_2024-03-05_13-28-55.jpg

SOG in Action

SI Bharti Exam 2021 Latest update: सरकार बदलने के साथ ही एसओजी ने और ज्यादा पुख्ता एक्शन लेना शुरू कर दिया है। भजन लाल सरकार ने एसओजी और अन्य पुलिस एजेंसियों को छह सरकारी भर्ती परीक्षाओं की जांच करने के निर्देश दिए थे उनमें से दो परीक्षाओं को राडार पर ले लिया गया है। दूसरी भर्ती परीक्षा एसआई भर्ती परीक्षा थी, अब इसमें भी रविवार को केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। जांच के पहले ही दिन करीब दो दर्जन एसआई राडार पर लिए गए हैं उनमें से अधिकतर को उठा लिया गया है। जो फरार चल रहे हैं उनकी तलाश की जा रही हैं। इस मामले में अब आरोपियों को इस केस में लेने की तैयारी कर दी गई है। उधर भर्ती को रद्द कराने को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है। मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी इस मामले में एसओजी अधिकारियों से मिलने पहुंचे हैं। उधर आरपीएससी के सचिव रामनिवास मेहता का कहना है कि एसओजी हमसे जो जानकारी मांगेगी हम देंगे, इसके अलावा ज्यादा बोलना अनुचित होगा….।

एसओजी के अफसरों ने बताया कि साल 2021 में हुई इस भर्ती परीक्षा अब फाइनल मोड पर थी। यानी अब सलेक्ट हुए थानेदारों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है और उनको जल्द ही राजस्थान पुलिस में लिया जाना था। लेकिन इससे पहले अब यह परीक्षा जांच में ले ली गई है। करीब दो दर्जन एसआई टारगेट पर हैं। सूचना है कि उनमें से अधिकतर ने अपनी जगह डमी अभ्यर्थी बिठाए थे। उसमें वे पास हुए और अब फिजिकल पास कर ट्रेनिंग में आ गए। इस परीक्षा में कई अभ्यर्थियों को पेपर की कॉपी भी दी गई थी। उसके आधार पर भी वे लोग पास हुए।

माता-पिता का सपना पूरा करने एसआई बना… अब जेल जाएगा !
एसओजी के अफसरों ने बताया कि नरेश खिलेरी जो बाडमेर के एक गांव का रहने वाला है। उसकी छोटी बहन लाइब्रेरियन है और बड़ा भाई व्याख्याता है। वह खुद भी सरकारी कार्मिक था लेकिन उसे एसआई बनना था। उसने गलत तरीक से परीक्षा पास की। टॉपर बनने पर गांव ही नहीं जिला स्तर पर भी उसका स्वागत हुआ। लेकिन अब संभवतः वह जेल जा सकता है। एक इंटरव्यू में उसने कहा था कि मेरी मां मुझे पुलिस की वर्दी में देखना चाहती थी।

एसओजी अफसरों ने बताया कि जितने भी थानेदार हिरासत में लिए गए हैं, उनसे एक या दो दिन में पूछताछ पूरी हो जाएगी। उसके बाद उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। एडीजी वीके सिंह ने कहा कि एक भी गलत अभ्यर्थी आगे जाने नहीं दिया जाएगा। हम जांच कर रहे हैं कि किस हद तक डमी अभ्यर्थी बिठाए गए हैं और उन्होनें कितना पैसा लिया था। पेपर की कॉपी भी बेची गई थी । यह कितने में बेची गई थी इस बारे में भी जानकारी ले रहे हैं। जगदीश विश्नोई और डालूराम की भूमिका बेहद ही संदिग्ध है। जगदीश को तो दूसरी परीक्षा में पेपर लीक के लिए पकड़ा था, लेकिन उसकी दखल इस परीक्षा में भी सामने आ रही है।

क्या भर्ती परीक्षा इस मोड पर आकर रद्द होगी……..?
राजस्थान पुलिस एसआई और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 11 जिलों में 802 केंद्रों पर आयेजित हुआ था। यह परीक्षा सितंबर 2021 में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए कुल सात लाख 97 हजार 30 अभ्यर्थियें ने आवेदन किया था। जिसमें से सिर्फ तीन लाख 80 हजार के करीब अभ्यर्थी ही शामिल हुए। यह परीक्षा तीन चरणों में हुई थी। अब इस भर्ती परीक्षा पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। आरपीएससी ने इसे आयोजित कराया था। परीक्षा परिणाम आ चुके हैं और अब अंतिम चरण बचा है ट्रेनिंग का सैशन पूरा होने के बाद ये अभ्यर्थी फील्ड में आने वाले हैं। ऐसे में इस भर्ती को रद्द किया जाएगा या नहीं……..? यह फैसला सरकार के स्तर पर होना है।

Hindi News / Jaipur / क्या SI भर्ती परीक्षा रद्द होगी? RPSC के अधिकारी ने ये कहा- किरोड़ी लाल SOG पहुंचे, जल्द बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो