scriptकच्चे तेल में नरमी, पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं | Softening of crude oil, no change in the prices of petrol and diesel | Patrika News
जयपुर

कच्चे तेल में नरमी, पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं

ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के दामों में रिकॉर्ड गिरावट के बाद एक फिर सुधार आया है। कच्चा तेल के भाव फिर 74 डॉलर के पार पहुंच गए है।

जयपुरMay 05, 2023 / 09:25 am

Narendra Singh Solanki

कच्चे तेल में नरमी, पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं

कच्चे तेल में नरमी, पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं

Petrol Diesel Price Today : ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के दामों में रिकॉर्ड गिरावट के बाद एक फिर सुधार आया है। कच्चा तेल के भाव फिर 74 डॉलर के पार पहुंच गए है। हालांकि, सरकारी तेल कंपनियों की ओर से शुक्रवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल-डीजल की दरों में अंतिम परिवर्तन पिछले साल 21 मई को हुआ था, जब वित्त मंत्री ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। तेल कंपनियों ने एक अप्रेल को कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 92 रुपए की कटौती की है। घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं देखा गया है। देश में आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव पिछले साल मई में हुआ था। उस समय केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए की एक्साइज ड्यूटी कम की थी। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव 21, मई 2022 को किया गया था। तब केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। जयपुर में अभी पेट्रोल के दाम 108.48 और डीजल के दाम 93.72 रुपए प्रति लीटर हैं।

यह भी पढ़ें

7 माह में 1750 करोड़ की धोखाधड़ी, रोज 3 लाख लोग दर्ज कराते है शिकायतें

पिछले साल 9.45 रुपए महंगा हुआ था डीजल

पिछले साल सितंबर के बाद पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार ज्यादा तेज हुआ था। कारोबारी लिहाज से देखें तोए पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना महंगा पड़ता हैए लेकिन भारत के खुले बाजार में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। बीते साल 24 सितंबर से यहां जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई थी, वह उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद रुकी थी। सितंबर से दिवाली तक डीजल करीब 9.45 रुपए महंगा हो गया था।

यह भी पढ़ें

महंगाई में मिली राहत, कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, 171.50 रुपए घटे दाम

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपए व डीजल के दाम 89.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए व डीजल के दाम 94.27 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.65 रुपए और डीजल के दाम 94.25 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।

https://youtu.be/WEKiG3DReGY

Hindi News / Jaipur / कच्चे तेल में नरमी, पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो