scriptSMS अस्पताल के डाक्टरों ने किया कमाल, राजस्थान में पहली बार हुई इस हाईटेक तकनीक से ब्रेन सर्जरी, जानें तकनीक का नाम | SMS Hospital Jaipur doctors wonders Rajasthan first time Brain surgery done with hi-tech technology Know name | Patrika News
जयपुर

SMS अस्पताल के डाक्टरों ने किया कमाल, राजस्थान में पहली बार हुई इस हाईटेक तकनीक से ब्रेन सर्जरी, जानें तकनीक का नाम

SMS Hospital Jaipur Doctors Wonders : सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर ने एक बड़ा इतिहास रच दिया। राजस्थान में पहली बार हाईटेक तकनीक से ब्रेन सर्जरी हुई है। मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है। ब्रेन सर्जरी के इस हाईटेक तकनीक के नाम के बारे में जानें।

जयपुरDec 25, 2023 / 03:49 pm

Sanjay Kumar Srivastava

sms_hospital_jaipur.jpg

SMS Hospital Jaipur doctors

3D Exoscope High Definition Digital Camera System : सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर का नाम इतिहास में दर्ज हो गया। सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर के डाक्टरों ने बड़ा कमाल किया। ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित एक महिला की तकलीफ को दूर कर उसे घर भेज दिया। सवाई मानसिंह अस्पताल के डाक्टरों ने हाईटेक तकनीक से ब्रेन सर्जरी कर ट्यूमर निकाला। राजस्थान में पहली बार इस हाईटेक तकनीक से ब्रेन सर्जरी हुई है। 3डी एक्सोस्कोप एचडी डिजिटल कैमरा सिस्टम का प्रयोग कर ब्रेन सर्जरी की। सवाई मानसिंह अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग के चिकित्सकों के अनुसार पहली बार प्रदेश में सर्जरी में 3डी एक्सोस्कोप हाई डेफिनिशन डिजिटल कैमरा सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है।

3डी एक्सोस्कोप हाई डेफिनिशन डिजिटल कैमरा सिस्टम का किया प्रयोग

न्यूरो सर्जरी विभाग के इकाई प्रभारी डॉ. मनीष अग्रवाल ने बताया कि जयपुर निवासी 65 वर्षीय महिला को सिर में दर्द और बार-बार उल्टी होती थी। जांच में महिला के सिर में दाएं तरफ ट्यूमर होने की पुष्टि हुई। यह काफी गहराई में था। इसलिए इस ट्यूमर की सर्जरी 3डी एक्सोस्कोप हाई डेफिनिशन डिजिटल कैमरा सिस्टम की मदद के करने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें – Good News : मिर्गी के मरीजों के लिए तोहफा, जयपुर में आज से शुरू होगी एपिलेप्सी मॉनिटरिंग यूनिट

ढाई घंटे में जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक पूरा किया

पिछले दिनों नई तकनीक के जरिए करीब ढाई घंटे में इस जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। मरीज को रविवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सर्जरी करने वाली इस टीम में डॉ. मनीष अग्रवाल के अलावा डॉ. रोहित बाबल, डॉ. अब्दुल रऊफ गौरी, डॉ. हरसिमरन सिंह, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. शोभा पुरोहित, डॉ. नीलू शामिल रहे।

यह भी पढ़ें – Coronavirus Updates : बड़ी खबर, जयपुर में 7 मरीज जांच में कोरोनावायरस पॉजिटिव मिले, राजस्थान में कुल एक्टिव केस 20 हुए

Hindi News / Jaipur / SMS अस्पताल के डाक्टरों ने किया कमाल, राजस्थान में पहली बार हुई इस हाईटेक तकनीक से ब्रेन सर्जरी, जानें तकनीक का नाम

ट्रेंडिंग वीडियो