परिवादी ने रिपोर्ट में मुस्कान किन्नर पर हमला करवाने का संदेह जताया था। घटना की गम्भीरता पर एसीपी बस्सी विनय कुमार डीएच के निर्देशन और थानाधिकारी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने विशेष प्रयासों से करीब 3 माह बाद मुख्य आरोपी सुपारी देकर हमला करवाने की आरोपी मुस्कान किन्नर (40) निवासी स्वर्ण भूमि कॉलोनी जयसिंहपुरा खोर को गिरफ्तार किया।
सुपारी देकर करवाया था हमला
घटना खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि सिमरन बाई किन्नर व मुस्कान उर्फ चिमन किन्नर के बीच बधाई को लेकर एरिया का विवाद था। दोनों के बीच माह फरवरी 2024 में एरिया को लेकर विवाद हुआ था। मुस्कान उर्फ चिमन किन्नर ने सिमरन बाई किन्नर के हाथ पैर तोड़ने की सुपारी देकर 23 अक्टूबर को साजिश रचकर पैसे देकर सिमरन बाई किन्नर पर जानलेवा हमला करवाया।
दो अन्य आरोपी गिरफ्तारी से दूर
किन्नर पर हमले की मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद परिवादी सिमरन ने घटना में शामिल दो अन्य आरोपी जो गिरफ्तारी से दूर है, उन्हें भी गिरफ्तार करने की मांग की। गौरतलब है कि हमला करने वाले दो अभियुक्तों को थाना पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं दो आरोपी अभी पुलिस पकड़ से दूर हैं।