चांदी में 1450 रुपए का उछाल, सोना 350 रुपए चमका
एमसीएक्स ( MCX ) पर चांदी ( Silver prices ) के सितंबर अनुबंध में पिछले सत्र 1142 रुपए यानी 2.27 फीसदी की तेजी के साथ 51,344 रुपए प्रति किलो पहुंचने के कारण गुरुवार को जयपुर सर्राफा बाजार ( Bullion Market ) में चांदी के भाव में 1450 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी आई। सोने ( Gold ) के भाव भी 350 रुपए की तेजी के साथ 50,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। जेवराती सोने के भाव भी 300 रुपए चढ़कर 47,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए। चांदी कलदार ( silver coin ) के भाव में कोई उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया।
चांदी में 1450 रुपए का उछाल, सोना 350 रुपए चमका
जयपुर। एमसीएक्स पर चांदी के सितंबर अनुबंध में पिछले सत्र 1142 रुपए यानी 2.27 फीसदी की तेजी के साथ 51,344 रुपए प्रति किलो पहुंचने के कारण गुरुवार को जयपुर सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में 1450 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी आई। सोने के भाव भी 350 रुपए की तेजी के साथ 50,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। जेवराती सोने के भाव भी 300 रुपए चढ़कर 47,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए। चांदी कलदार के भाव में कोई उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया।
उधर, कॉमेक्स पर सोने के अगस्त अनुबंध में पिछले सत्र से 12.50 डॉलर यानी 0.69 फीसदी की तेजी के साथ 1822.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले भाव 1829.65 डॉलर प्रति औंस तक उछला, जोकि 2011 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। कॉमेक्स पर चांदी के सितंबर वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 2.34 फीसदी की तेजी के साथ 19.13 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि डब्ल्यूएचओ द्वारा कोविड-19 का प्रसार हवा से होने की बात स्वीकार किए जाने के बाद कोरोना महामारी को लेकर संकट गहराने की आशंकाओं से शेयर बाजार टूटा, जबकि बुलियन को सपोर्ट मिला है। बंद भाव इस प्रकार रहे। चांदी रिफाइनरी 52,200, चांदी 52,700 रुपए। चांदी कलदार 68,000 रुपए, जेवराती सोना 47,600 रुपए, 22/22 वापसी सोने का भाव 44,600, सोना 50,650 रुपए।
Hindi News / Jaipur / चांदी में 1450 रुपए का उछाल, सोना 350 रुपए चमका