5 फरवरी से फंक्शन शुरू
कियारा आडवाणी की शादी का फंक्शन रविवार से शुरू हो जाएगा। बालीवुड कपल के परिवारों के कुछ लोग भी दोनों के साथ ही आ रहे हैं। बाकी मेहमान और रिश्तेदार रविवार को पहुंचेंगे।
होटल में प्रवेश के लिए हर एक व्यक्ति का विशेष कार्ड तैयार किया है। इवेंट कंपनी ने शादी तैयारी इस तरह की है कि सुरक्षा में कहीं भी किसी तरह की कोई चूक न रह जाए।
व्हाइट आउटफिट में पहुंची जैसेलमेर
कियारा आडवाणी व्हाइट आउटफिट में जैसलमेर आई। कियारा के चेहरे पर ब्राइडल ग्लो भी साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। कियारा देखने का लोगों में काफी क्रेज नजर आया। दोनों की शादी को ओटीटी प्लेटफार्म पर भी दिखाया जाएगा।
No data to display. No data to display.