सूरजपोल बाजार स्थित श्वेत सिद्धी विनायक गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी महोत्सव का आगाज हो चुका है। मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है और भगवान का नित नया शृंगार किया जा रहा है। इस कड़ी में शुक्रवार को भगवान का गन्ने के रस से अभिषेक किया गया। मंदिर महंत मोहन लाल शर्मा और परिजनों ने भगवान का गन्ने के रस से अभिषेक किया। शनिवार को भगवान का अलौकिक शृंगार किया जाएगा। इसके तहत भगवान को नवरतन मुकुट धारण कराया जाएगा। साथ हीरे-जवाहरात और मोतियों से भगवान का शृंगार किया जाएगा। रविवार को लड्डूओं की झांकी, 30 को सिंजारा महोत्सव मनाया जाएगा।