एडीजी वी.के सिंह ने बताया कि पूछताछ में दौसा स्थित लवकुश नगर निवासी रिंकू शर्मा ने पेपर लीक करवाने के मामले में मास्टर माइंड जगदीश बिश्नोई के साथी हर्षवर्धन मीना ने रिंकू शर्मा को उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर दिया था। इसके बाद आरोपी रिंकू शर्मा शर्मा ने भरतपुर, जयपुर व उदयपुर में एक दर्जन परीक्षार्थियों को 10 से 20 लाख रुपए लेकर उपलब्ध करवाया था। इन परीक्षार्थियों में थानेदार बनने वालों की जानकारी जुटाई जा रही है।
आरोपी रिंकू शर्मा मूलत: सिंकदरा स्थित टोरड़ा निवासी है। उससे गैंग के अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। एसओजी के एएसपी रामसिंह शेखावत के सुपरविजन में एएसपी चिरंजीलाल, उपाधीक्षक शकील अहमद, निरीक्षक मुकेश व एसओजी थानाधिकारी मनीष चारण की टीम रिंकू शर्मा की तलाश में जुटी थी। एसओजी से बचने के लिए आरोपी नेपाल भाग गया था। अब शनिवार को दौसा आने की सूचना पर आरोपी को पकड़ा। दोनों आरोपी 24 जुलाई तक एसओजी की रिमांड पर है।
यह भी पढ़ें
SI Paper Leak Case: पहले अव्वल… SOG की परीक्षा में रहे फिसड्डी, अभी संदेह के घेरे में इतने थानेदार
आरोपी सुरेश ने आधा दर्जन परीक्षार्थियों को दिलवाया पेपर
एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि सांचौर के मोखातरा निवासी सुरेश कुमार बिश्नोई हवाला का काम करता है। आरोपी ने आधा दर्जन परीक्षार्थियों को उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा को पेपर दिलवाया था। आरोपी सुरेश पेपर बेचने और पेपर लेने वालों के बीच में बिचौलिए की भूमिका निभाता था। एक पक्ष को पेपर मिलने और दूसरे पक्ष को पेपर के बदले पैसे दिलाने की गारंटी लेता था। आरोपी से भी पूछताछ की जा रही है। यह भी पढ़ें