महामंत्री प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि शोभायात्रा को सूरजपोल अनाज मंड़ी से त्रिवेणीधाम के रामरिछपाल दास, गोविंददेवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी मुख्य रथ की आरती कर रवाना करेंगे। शोभायात्रा सूरजपोल बाजार, रामगंज बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट, बापू बाजार, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़ होते हुए चांदपोल बाजार के मंदिरश्री रामचंद्रजी पहुंचेगी। इस बीच रास्ते में जगह—जगह शोभायात्रा का विभिन्न राजनेताओं, अधिकारियों, व्यापार मंडलों की ओर से स्वागत किया जाएगा।
श्रीराम जन्मोत्सव पर्व के तहत शुक्रवार को श्रीराम शोभायात्रा के पोस्टर का विमोचन किया गया। अलबेली माधुरी शरण के साथ काले हनुमानजी मंदिर के योगेश शर्मा, गोविंददेवजी के मानस गोस्वामी सहित ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारियों ने पोस्टर का विमोचन किया।