भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसएसआर) कार्यक्रम 2025 के तहत पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के अंतर्गत बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) द्वारा घर-घर जाकर सर्वे का कार्य शत-प्रतिशत पूरा किया जा चुका है।
घर-घर सर्वे के दौरान 1,01,879 मतदाताओं की फोटो धुंधली अथवा अस्पष्ट होने पर इसे दुरुस्त करने के आवेदन मिले हैं। अब तक 2,20,860 मतदाता संबंधित पते पर अनुपस्थित मिले हैं और 1,10,854 मतदाता दूसरी जगह पर स्थानांतरित हो गए हैं। इसी प्रकार, कुल 1,51,147 मतदाताओं के मृत होने और 19,964 मतदाताओं के नाम एक से अधिक जगह होने की जानकारी दर्ज की गई है। इस जानकारी के अनुरूप ही आवेदन पत्रों को निस्तारित करने के निर्देश दिए।
विभाग को मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने के लिए विभिन्न माध्यमों से 7.21 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं। सबसे अधिक आवेदन जयपुर और जोधपुर जिलों में मिले हैं।