29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

She News – 41 की उम्र में थिरके कदम, सब रह गए दंग

जब हम कुछ करने की ठान लेते हैं और शिद्दत से उसे पूरा करने में लग जाते हैं तो वह काम पूरा होता ही है। कुछ ऐसा ही शशि कुमार ने कर दिखाया। 41 साल की उम्र में उन्होंने बतौर डांसर अपनी एक नई पहचान बनाई है। हाल ही में वह टीवी रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ में नजर आईं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Feb 16, 2024

She News - 41 की उम्र में थिरके कदम, सब रह गए दंग

She News - 41 की उम्र में थिरके कदम, सब रह गए दंग

जब हम कुछ करने की ठान लेते हैं और शिद्दत से उसे पूरा करने में लग जाते हैं तो वह काम पूरा होता ही है। कुछ ऐसा ही शशि कुमार ने कर दिखाया। 41 साल की उम्र में उन्होंने बतौर डांसर अपनी एक नई पहचान बनाई है। हाल ही में वह टीवी रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ में नजर आईं। दो बेटियों और एक बेटे की मां शशि को डांस का शौक था। टीवी पर देखकर डांस सीखा। शादी हो गई, तब पारिवारिक जिम्मेदारी के चलते डांस पीछे छूट सा गया। शादी पार्टी में डांस जरूर करती थीं लेकिन वह पैशन नहीं रहा जो पहले था। शशि ने बताया कि डांस दीवाने के ऑडिशन की जानकारी उन्हें उनकी एक दोस्त ने दी और वह ऑडिशन देने चली गईं। जब पहला राउंड क्लियर हुआ तो दोनों बेटियों ने घर रह कर उन्हें आगे के ऑडिशन की तैयारी करवाई। उन्होंने इसके लिए कोई डांस क्लास जॉइन नहीं की। उनके शो में तीन राउंड क्लियर हो चुके हैं और अब वह शो में और आगे जाने की तैयारी में जी जान से जुटी हुई हैं।


लोगों ने दिए ताने
शशि के मुताबिक उनके इस सफर में परिवार ने उनका पूरा साथ दिया लेकिन पड़ोसियों और रिश्तेदारों को उनका डांस करना पसंद नहीं था। जब वह किसी शादी पार्टी में डांस किया करती थीं, तो वे उन्हें ‘नचनियां’ बोला करते थे लेकिन उन्होंने कभी इन बातों को दिल से नहीं लिया क्योंकि उन्हें पता था डांस करने में कुछ गलत नहीं है।

सफर रहा शानदार
वे कहती हैं कि इससे पहले किसी कॉम्पटिशन में भाग नहीं लिया, लेकिन आज बेहद खुश हूं कि छोटी सी जगह से निकलकर यहां तक पहुंची हूं। यह सफर बेहद शानदार रहा। बड़े लोगों से मिलने और सीखने का मौका मिला। जब यहां एक्सपर्ट डांस की ट्रेनिंग देते हैं तो अच्छा लगता है।

डांस क्लास खोलने का सपना
दिल्ली के पटपडग़ंज की शशि कुमार का कहना है कि अब जब मुझे एक नई पहचान मिल गई है और जिस तरीके से में यहां तक पहुंची हूं तो मैं अपनी जर्नी को देखते हुए दूसरी अन्य महिलाएं और लड़कियों के लिए डांस
क्लास शुरू करना चाहती हूं, जिसमें उन्हें निशुल्क प्रशिक्षण दे सकूं। मुझे सूट और साड़ी पहनकर ही डांस करना अच्छा लगता है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग