scriptमजबूत नेता की कमी से जूझ रहे मेवाड़ को साधने आएंगे शाह | Shah will come to help Mewar | Patrika News
जयपुर

मजबूत नेता की कमी से जूझ रहे मेवाड़ को साधने आएंगे शाह

— 23 या 27 जून में से एक दिन आ सकते हैं शाह — तिथि तय होने का हो रहा इंतजार

जयपुरJun 16, 2023 / 01:05 pm

Arvind Singh Shaktawat

मजबूत नेता की कमी से जूझ रहे मेवाड़ को साधने आएंगे शाह

मजबूत नेता की कमी से जूझ रहे मेवाड़ को साधने आएंगे शाह

जयपुर. प्रदेश में नेतृत्व की कमी से जूझ रही भाजपा का सहारा केंद्रीय नेता ही बने हुए हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी के लगातार 2 दौरों के बाद अब इस माह के अंत में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का राजस्थान दौरा तय किया जा रहा है।
पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री शाह का उदयपुर दौरा होगा। शाह का इस माह में आने का कार्यक्रम तो तय कर दिया है, लेकिन वे आएंगे कब? इसे लेकर उच्च स्तर पर मंथन जारी है। शाह के आने की संभावित तिथि 23 जून भी बताई जा रही है। वे यहां एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर सकतेे हैं। इससे पहले पीएम नरेन्द्र मोदी मानगढ़ धाम में भी सभा कर चुके हैं।
भाजपा को मेवाड़-वागड़ में नेतृत्व की कमी अखर रही
: भाजपा मेवाड़-वागड़ में पिछले कुछ चुनावों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में सरकार नहीं बनने के बाद भी उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद की 23 सीटों में से भाजपा को दस सीटों पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस 9 सीटें ही जीत पाई थी। बीटीपी ने भी इस चुनाव में दो सीटें जीती थी, लेकिन इस बार पार्टी इस क्षेत्र में किस तरह से चुनाव लड़े। यह पशोपेश बना हुआ है। इस बार पार्टी के साथ सबसे बड़ी दिक्कत ऐसे चेहरे की है, जो मेवाड़-वागड़ में चुनाव को संभाल ले। मेवाड़ के कद्दावर नेता गुलाब चंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाया जा चुका है, जबकि किरण माहेश्वरी का निधन हो चुका है। पार्टी ने चित्तौड़गढ सांसद सी.पी. जोशी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर इस क्षेत्र को साधने की कोशिश तो की है।
सीएम के दौरे बढा रहे बेचैनी

सीएम अशोक गहलोत लगातार मेवाड़-वागड़ का दौरा कर रहे हैं। आए दिन कोई न कोई घोषणा कर भाजपा की बेचैनी बढ़ाए हुए हैं। इसी काट में भाजपा ने पहले तो केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और फिर राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर की प्रेसवार्ता करवा यह बताने की कोशिश की है कि डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, राजसमंद सहित 7 जिलों में ओबीसी के डांगी और देवासी सहित अन्य पिछड़ा वर्ग की जातियों के प्रमाण पत्र नहीं बनाए जा रहे हैं। इस बहाने सीएम पर निशाना भी साधा जा रहा है। माना जा रहा है कि शाह जब उदयपुर आएंगे तो उनके भाषण में यह मुद्दा जरूर हावी रहेगा।

छात्रों से संवाद कर सकते हैं नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का कोटा दौरा तय किया जा रहा है। यह भी आज-कल में तय हो जाएगा। इस दौरान वे बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और एक कार्यक्रम उनका छात्रों के साथ भी हो सकता है। कोटा को कोचिंग हब माना जाता है, ऐसे में पार्टी यह विचार कर रही है कि उनका छात्र संवाद का कार्यक्रम भी रखा जाए।

Hindi News / Jaipur / मजबूत नेता की कमी से जूझ रहे मेवाड़ को साधने आएंगे शाह

ट्रेंडिंग वीडियो