बीती रात रविवार को सबसे कम पारा फतेहपुर का तीन, चूरू का चार, अलवर का 5.5, श्रीगंगानगर का 7.1, जयपुर का 10.5, जैसलमेर का 10.9, अजमेर का 10.8, बीकानेर का 8.2, उदयपुर का 12.8, पिलानी का 5.9, सीकर का 7.1, बाड़मेर का 13.7 डिग्री सेलिसयस पारा दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर की तरफ से सर्द हवाओं का रुख हर दिन तेज होता जा रहा है। जिससे ठंड का असर आने वाले दिनों में और भी बढ़ेगा।मौसम विभाग ने चूरू, सीकर और झुंझुनूं में शीतलहर चलने का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग ने इन सभी जिलों में शीतलहर चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।