एक सीरीज में जारी किए जाते 9,999 नंबर
परिवहन विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। इसके अनुसार ही वाहनों की नई सीरीज जारी की जाती है। एक सीरीज में 9,999 नंबर जारी किए जाते हैं। फिर दूसरी सीरीज जारी की जाती है। इस तरह दोपहिया और चार पहिया वाहनों में अलग-अलग सीरीज से 9,999 वाहनों के नंबर जारी किए जाते हैं।इस तरह बदलती गई वाहनों की सीरीज
- 1988 में शुरू की गई थी आरजे 14 सीरीज।
- दोपहिया और चारपहिया की कॉमन सीरीज जारी की जाती थी।
- 1991 के बाद दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग सीरीज के नंबर जारी किए गए।
- कार और दोपहिया के लिए सीए से शुरू होकर सीजेड तक सीरीज जारी की जाती।
- एक सीरीज में करीब तीन लाख नंबर जारी किए जाते हैं।
दो आरटीओ होने से बदल रही सीरीज
जयपुर में दो आरटीओ होने के कारण भी वाहनों की अलग-अलग सीरीज जारी की जा रही है। जयपुर आरटीओ प्रथम में आरजे 14, आरजे 60 सीरीज के वाहन जारी किए जा रहे हैं। वहीं, आरटीओ द्वितीय में वर्तमान में आरजे 59 सीरीज में वाहनों को नंबर जारी किए जा रहे हैं। आरटीओ द्वितीय कार्यालय जब शुरू किया था तब आरजे 45 सीरीज में वाहन के नंबर जारी किए गए थे।वाहनों की सीरीज जारी
परिवहन विभाग के नोटिफिकेशन के अनुसार ही वाहनों की सीरीज जारी की जाती है। आरटीओ प्रथम में अभी आरजे 60 नंबर सीरीज संचालित की जा रही है। एक सीरीज में करीब 9,999 नंबर जारी होते हैं।-राजेन्द्र सिंह शेखावत, आरटीओ प्रथम