scriptदेखें फोटो/वीडियो: कल्पतुरू “हीरे का सच्चा जौहरी” नाटक मंचन से दिखाया स्वालंबी युवा समृद्ध भारत का सपना | Self-reliant youth showed the dream of a prosperous India | Patrika News
जयपुर

देखें फोटो/वीडियो: कल्पतुरू “हीरे का सच्चा जौहरी” नाटक मंचन से दिखाया स्वालंबी युवा समृद्ध भारत का सपना

केशव विद्यापीठ जामडोली में चल रहे राष्ट्रीय सेवा संगम 2023 में शुभ विचार संस्था जयपुर की नाट्य मंडली द्वारा कल्पतरु ***** हीरे का सच्चा जौहरी ***** नाट्य प्रस्तुति द्वारा स्वावलंबी युवा समृद्ध भारत का सपना मंच पर साकार किया गया। नाटक की कहानी ऐसे युवा की एवम ऐसे युवाओ के लिए है जो पढाई में कमजोर होने के कारण कक्षा में अंतिम पंक्ति में बैठते है,जिन्हें ब्लैकबोर्ड पर लिखे अक्षर समझ नहीं आते । गणित जिन्हें अंधेरी काली सुरंग सी लगती है, अंग्रेजी तो मस्तिष्क के ऊपर से ही गुजर जाती है।

जयपुरApr 07, 2023 / 10:12 pm

Virendra Shankhla

देखें फोटो/वीडियो: कल्पतुरू

देखें फोटो/वीडियो: कल्पतुरू

जो पढ़ाई में कुछ नहीं कर पाने के कारण नाकारा मान लिए जाते है साथ ऐसे युवाओं में छिपी प्रतिभा को तराशने उनके लिए अच्छी संभावनाओं का शुभ कार्य करने वाले सेवा भारती के स्वयंसेवक की है,

नाटक का कथानक
सेवा भारती के स्वयंसेवक कल्पतरु सिद्धनाथ सिंह गाँव गाँव जा कर ऐसे युवाओ को खोजते है जिन का पढ़ाई में मन नही लगता है उन से बात कर के उन्हें अपने श्रमिक शिल्पी प्रशिक्षण केन्द्र में भर्ती करते है प्रशिक्षण के बाद ऐसे युवा को रोजगार और स्वरोजगार से जोड कर स्वालम्बी बना कर देश की उन्नति में योगदान देते है ,
रामभद्र किसान परिवार का मुखिया है जिस का पुत्र केशव पढ़ाई में कमजोर है वह 12 वी कक्षा में 3 बार अनुत्तीर्ण हो चुका है जिस के कारण परिचितों द्वारा अपमानित भी हो चुके है, केशव आगे पढ़ने से मना कर देता है रामभद्र केशव के भविष्य को ले कर बहुत चिंतित है एक दिन वह बेटे को समझा रहा होता है ***** बेटा इस बार और पढ़ ले 12 वी पास हो जायेगा तो सरकारी बाबु या चपरासी बन जाएगा जिस से तेरा जीवन सफल हो जायेगा तेरे बूढ़े पाप की आत्मा को शांति मिल जाएगी।’ इसी दौरान सेवा भारती के स्वयंसेवक कल्पतुरू सिंह सिद्धिनाथ घर पर आते है दोनों के राम राम होती है केशव कल्पतुरू का चरणस्पर्श करता है, कल्पतुरू आश्रीवाद देते हुए रामभद्र को कहता है “आप का पुत्र संस्कारवान है यह भविष्य में अच्छा करेगा। ***** रामभद्र अपनी चिंता की पूरी बात बताते है जिस को सुन कर कल्पतुरू, केशव से पूछता बेटा आप को क्या अच्छा लगता ,केशव कहता है मास्टर जी मुझे बल्ब,ट्यूब लाइट ,फ्रिज अच्छे लगते है, अच्छा तो बेटा आप इनकी पढ़ाई करना पसंद करोगे, केशव बोलता बहुत अच्छा लगता है यह सुनकर खास ऐसा हो जाये,
कल्पतुरू ,रामभद्र से अनुमति ले कर केशव को 1 साल के लिए अपने श्रमिक शिल्प केंद्र में ले जाता है।
एक साल बाद में वह मास्टर जी के साथ घर आता है तो वह पिता रामभद्र को कहता है कि में आज बड़ा प्रसन्न हूँ पिता जी, मास्टर जी ने वही सिखाया जिसमें मेरी रुचि थी,
इस के बाद कल्पतुरू कहते है आप के बेटे को इसी में विषय मे कौशल शिक्षा में 12 वी पास भी करवा दिया है आज आप के बेटे को कई कंपनियां नोकरी देना चाहती है यह चाहे तो स्वरोजगार के तहत स्वयं का धंधा भी खोल सकता है, यही नही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई शिक्षा नीति लेकर आये है जिस के तहत इसी क्षेत्र में यह पीएचडी भी कर सकता है।
रामभद्र यह सुनकर प्रसन्न हो कर कहता है कल्पतुरू जी आप ने मेरे बच्चे को नई दिशा दी है उस का जीवन सवार कर इसे हीरा बना दिया है। आप सच्चे जौहरी हो जी पथरो को तराश के उन्हें हीरा बनाते है। मैं आप का ह्रदय से आभार प्रकट करता हु और आज से मैं भी आप के इस शुभकार्य के शुभ अभियान में सेवा भारती के साथ गाँव गाँव जा कर ऐसे युवा को आगे लाने में सहयोग करूँगा।
कल्पतुरू जी कहते है एक दम सही बात रामभद्र जी आप को ही नही यहा पर उपस्थित सभी लोगो से कहना चाहूंगा कि “आप सब सुने
हमारीं हिन्दू संस्कृति कहती है कि कोई अक्षर ऐसा नही होता जिस से शब्द नही बनता हो,किसी पेड़ की जड़ ऐसी नही होती जिस की दवा नही बनती हो और ऐसा कोई व्यक्ति नही होता जिसमें कोई प्रतिभा नही हो।
युवाओ को हम को उस की रुचि और प्रतिभा को देखकर उसे शिक्षा , रोजगार और स्वावलंबन देना है।
तभी तो स्वावलंबी युवा और समृद भारत बनेगा।
इस शुभ संदेश के साथ नाटक का समापन होता है जिसे देखकर सेवा भारती के स्वयंसेवको ने ताली बजाकर नाट्य मंडली का अभिनंदन किया।

देखें फोटो/वीडियो: कल्पतुरू
देखें फोटो/वीडियो: कल्पतुरू
देखें फोटो/वीडियो: कल्पतुरू
देखें फोटो/वीडियो: कल्पतुरू
देखें फोटो/वीडियो: कल्पतुरू
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jvfx9
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jvfx4

Hindi News / Jaipur / देखें फोटो/वीडियो: कल्पतुरू “हीरे का सच्चा जौहरी” नाटक मंचन से दिखाया स्वालंबी युवा समृद्ध भारत का सपना

ट्रेंडिंग वीडियो