scriptLado Protsahan : लाडो प्रोत्साहन जैसी योजनाओं से होगा बालिका सशक्तिकरण, इस योजना में मिलते हैं एक लाख रुपए | Schemes like Lado Protsahan will empower the girl child, one lakh rupees are given under this scheme | Patrika News
जयपुर

Lado Protsahan : लाडो प्रोत्साहन जैसी योजनाओं से होगा बालिका सशक्तिकरण, इस योजना में मिलते हैं एक लाख रुपए

Lado Protsahan Schemes : लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू की है। जिसमें बालिका के जन्म से विभिन्न चरणों में एक लाख रुपए तक की राशि देय है। उन्होंने कहा कि लाडो प्रोत्साहन जैसी योजनाओं से बालिका का सशक्तिकरण होगा।

जयपुरOct 12, 2024 / 11:25 am

rajesh dixit

जयपुर। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मंजु बाघमार ने 4 से 13 अक्टूबर तक जयपुर के जवाहर कला केन्द्र के दक्षिण परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय अमृता हाट में शुक्रवार को अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि राजस्थान सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बालिकाओं और महिलाओं के विकास और सशक्तिकरण के लिए संकल्पित भाव से कार्य कर रही है।
महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने बेटियों के जन्म से ही उनका सुरक्षित और उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू की है। जिसमें बालिका के जन्म से विभिन्न चरणों में एक लाख रुपए तक की राशि देय है। उन्होंने कहा कि लाडो प्रोत्साहन जैसी योजनाओं से बालिका का सशक्तिकरण होगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार राज्य में महिलाओं और बालिकाओं के लिए उद्यम प्रोत्साहन योजना सहित अन्य कई विकास की योजनाएं संचालित है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना चल रही है। इसी प्रकार बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच का विकास जरुरी है।
यह भी पढ़े :

बिना आतिशबाजी, मनाओ दीपावली, फटाखे बेचे या चलाएं तो खैर नहीं

डॉ. मंजु बाघमार ने राज्य स्तरीय अमृता हाट में राजस्थान के विभिन्न जिलों के 80 महिला स्वयं सहायता समूहों एवं महिलाओं द्वारा निर्मित/मूल्य संवर्धित उत्पादों की बिक्री के लिए लगाई गई लगभग 170 स्टॉल्स का अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न स्टॉल्स पर अवलोकन करते हुए स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रशंसा की और खरीददारी कर यूपीआई से ऑनलाइन भुगतान किया।
जयपुर वासियों को राज्य स्तरीय अमृता हाट लुभा रहा-
राज्य स्तरीय अमृता हाट में सांस्कृतिक कार्यक्रम, सेल्फी पॉइंट, डू इट योर सेल्फ कार्नर, आत्मरक्षा प्रशिक्षण डेमो, फूड कोर्ट आदि इस राज्य स्तरीय अमृता हाट के मुख्य आकर्षण हैं। मेला परिसर में आगन्तुकों के स्वादानुसार, समोसा तंदूरी चाय, भेल-पूरी, चाय-कॉफी, आईसक्रीम एवं अनेक लजीज आईटम उपलब्ध हैं। अमृता हाट में आमजन का निशुल्क प्रवेश हैं, जहां वें मनोरंजन और उत्सव के साथ कलाकारी और सांस्कृतिक कार्यक्रम देख सकते हैं और खरीदारी भी कर सकते हैं। हाट में हैण्डीक्राफ्ट, कशीदाकारी, लाख की चूडियों, पेपरमेशी आईटम, सलवार सूट, टेराकोटा, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, चिकन एवं जरी वर्क, कांच एवं पेच वर्क, सभी के पसंदीदा अचार, मुरब्बा, मसाले एवं अन्य हस्तनिर्मित आकर्षक उत्पाद उपलब्ध हैं।
उल्लेखनीय है कि जयपुराइट्स अमृता हाट मेले में काफी रूचि दिखाते है तथा उन्हे साल भर इस मेले के लगने का इन्तजार रहता है क्योंकि अमृता हाट में हस्तनिर्मित उत्पादों के दाम भी वाजिब रहते है।यह राज्य स्तरीय अमृता हाट 04 अक्टूबर (शुक्रवार) से 13 अक्टूबर (रविवार) तक प्रतिदिन प्रात: 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक आयोजित किया गया है।

Hindi News / Jaipur / Lado Protsahan : लाडो प्रोत्साहन जैसी योजनाओं से होगा बालिका सशक्तिकरण, इस योजना में मिलते हैं एक लाख रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो