scriptसतीश पूनिया ने 360 डिग्री छक्के मारने वाली मूमल की इच्छा की पूरी | Satish Poonia Give Cricket Kit To Barmer's Viral Video Girl Mumal | Patrika News
जयपुर

सतीश पूनिया ने 360 डिग्री छक्के मारने वाली मूमल की इच्छा की पूरी

राजस्थान के बाड़मेर की लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कुछ घंटों में लाखों बार देखा जा चुका है।

जयपुरFeb 14, 2023 / 04:18 pm

Anant

mumal mehra

राजस्थान के बाड़मेर की लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कुछ घंटों में लाखों बार देखा जा चुका है। पंद्रह साल की मूमल अपने सात भाई-बहन और माता पिता के साथ रहती है। करीब दो साल से गांव के एक क्रिकेट कोच के साथ क्रिकेट की तैयारी कर रही है। गांव की बेटी मूमल क्रिकेट में, इंडियन क्रिकेट टीम की सनसनी सूर्य कुमार यादव की फैन है और उन्ही की तरह 360 डिग्री छक्के मारती है। लोगों को वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि लोगों ने कमेंट्स करके ये भी कहा कि बच्ची को एक दिन टीम इंडिया में खेलते हुए देखना है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के कलाकार ने बनाई दुनिया की सबसे छोटी चम्मच, बनाया वर्ल्ड रेकॉर्ड

 

सतीश पूनिया ने पूरी की मूमल की इच्छा
मूमल ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए एक सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी, जिसमें लिखा की उसे क्रिकेट किट चाहिए। जिसके बाद वायरल वीडियो
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया तक पहुंचने पर उन्होने मूमल के लिए किट भेजा। जिसकी जानकारी पूनिया ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी और बताया कि मूमल की वीडियो देखने के बाद उस को क्रिकेट किट भिजवा दिया है और उस से बात भी की है। सतीश पूनिया ने क्रिकेट किट पहुंचा कर बच्ची को खुश कर दिया। जिसका वीडियो सतीश पूनिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। क्रिकेट किट को पाकर मूमल भी काफी खुश नजर आई।

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw

 

पढ़ाई में भी तेज
मूमल राजस्थान के बाडमेर जिले की रहने वाली है। पिता सामान्य किसान हैं और मां गृहणी हैं। परिवार गरीबी रेखा पर जी रहा हैं यानि सब कुछ संघर्ष पर ही निर्भर करता है। शिव उपखंड क्षेत्र के कानासर गांव में रहने वाली मूमल के कोच रोशन खान हैं। गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली मूमल पढाई में भी तेज हैं और अपना सोशल मीडिया अकाउंट भी खुद ऑपरेट करती है।

यह भी पढ़ें

फिट नहीं आई ड्रेस तो महिला ने दुकानदार को जमकर पीटा, वीडियो वायरल

प्रतिभा अच्छी है लेकिन आगे बढ़ने के लिए आर्थिक रूप से सम्पन्न होना भी जरुरी है। सरकार से यही निवेदन है कि बच्ची की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए अगर कुछ हो सके तो उसे किया जाए। उनका कहना है कि मूमल का जज्बा गजब का है। उसके पास जूते नहीं हैं लेकिन उसे परवाह नहीं है। बस उसे क्रिकेट खेलना है और हटकर करना है। गेंदबाजी में भी वह माहिर है । गांव में जब राजस्थान सरकार ने ओलंपिक कराए तब भी उसे कोई नहीं हरा सका।
-रोशन खान (कोच)

Hindi News / Jaipur / सतीश पूनिया ने 360 डिग्री छक्के मारने वाली मूमल की इच्छा की पूरी

ट्रेंडिंग वीडियो