अधिकारियों के मुताबिक मेंटेनेंस के कारण राजस्थान में आज परिवहन विभाग का सारथी पोर्टल बंद रहेगा। ऐसे में प्रदेशभर में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि सारथी पोर्टल पर परिवहन विभाग से जुड़े कई काम होते हैं। ये सारथी पोर्टल शनिवार सुबह तक बंद रहेगा।
यह भी पढ़ें सारथी पोर्टल पर होते है ये काम
परिवहन विभाग के सारथी पोर्टल ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन बनवाने सहित अनेक काम होते है। जैसे प्रशिक्षु लाइसेंस के लिए घर बैठे आवेदन करना हो या फिर आरटीओ कार्यालय के लिए स्लॉट बुक करना हो। इसके अलावा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस की फीस कटवाना, आरटीओ कार्यालय के लिए स्लॉट लेना, लाइसेंस रिनुअल, डुप्लीकेट, एड्रेस चेंज और डीएल के काम के लिए सारथी पोर्टल ही विकल्प है।