स्कूल शिक्षा परिवार 19 से करेंगे विधानसभावार सभा
इसके अलावा 19 जनवरी से विधानसभावार सभाएं की जाएंगी। 19 जनवरी को अलवर शहर में, 20 जनवरी को अलवर ग्रामीण, मालाखेड़ा व अकबरपुर में, 21 जनवरी को राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ व रैणी में सभाएं की जाएंगी। इसी प्रकार 22 जनवरी को रामगढ़, बडौड़ामेव, गोविंदगढ़, 23 जनवरी को किशनगढ़बास, खैरथल, 24 जनवरी को तिजारा, टपूकड़ा, भिवाड़ी, 25 जनवरी को मुण्डावर, नीमराणा, मुण्डावर, ततारपुर और 26 जनवरी को बहरोड़, बर्डोद में सभाएं की जाएंगी।