अब पृथ्वी की मां ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जनसुनवाई में गुहार लगाई है। बच्चे की मां को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री उसकी पीड़ा को समझते हुए बच्चे को लाने में मदद करेंगे।
14 जून 2023 को पृथ्वी की मां पड़ोस में गई हुई थी। इस दौरान घर में खेल रहे पृथ्वी का चार बदमाश अपहरण कर ले गए। बच्चे के परिजन ने सांगानेर सदर थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद बच्चे व अपहरणकर्ताओं की तलाश में पुलिस जुट गई। इस बीच एक अपहरणकर्ता ने बच्चे की मां को संदेश भेजा कि, तेरे बच्चे की तबीयत खराब है, तब पता चला कि बच्चे की मां के पीहर पक्ष से रंजिश रखने वाले रिश्तेदार तनुज चाहर ने अपहरण किया है। पुलिस ने तनुज के उत्तर प्रदेश स्थित घर पर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला।
राजस्थान में अब सरस डेयरी के बूथों पर मिलेगा ऊंटनी का दूध, जानिए क्या है कीमत?
आरोपी के पड़ोसियों ने बताया कि एक बच्चे को लेकर तनुज यहां आया था और मथुरा जाने की कहकर निकल गया। पुलिस तनुज के दोस्त के घर भी पहुंची, जहां पता चला कि वह बच्चे के साथ आया था और एक रात रुकने के बाद चला गया। कासगंज, उत्तरप्रदेश पुलिस में आरोपी तनुज हेड कांस्टेबल पद पर तैनात था। अपहरण का मामला सामने आने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया था। जयपुर डीसीपी साउथ ने आरोपी को पकड़ने के लिए दो हजार रुपए का इनाम भी रखा हुआ है।