script11 माह का मासूम 9 महीने बाद भी अपनों से दूर, मां ने सीएम से लगाई मदद की गुहार | Sanganer Sadar Police Station Police Officers Chief Minister Bhajanlal Innocent Child Mother Scoundrel Kidnapping | Patrika News
जयपुर

11 माह का मासूम 9 महीने बाद भी अपनों से दूर, मां ने सीएम से लगाई मदद की गुहार

Rajasthan News : नौ महीने बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अभी तक 11 माह के मासूम बालक पृथ्वी को तलाश नहीं सकी है। दरअसल, सांगानेर सदर थाना इलाके में 14 जून 2023 को आरके वाटिका स्थित घर में खेल रहे पृथ्वी का चार बदमाश अपहरण कर ले गए थे।

जयपुरMar 15, 2024 / 08:52 am

Omprakash Dhaka

innocent_child.jpg

मासूम बालक पृथ्वी

Jaipur News: नौ महीने बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अभी तक 11 माह के मासूम बालक पृथ्वी को तलाश नहीं सकी है। दरअसल, सांगानेर सदर थाना इलाके में 14 जून 2023 को आरके वाटिका स्थित घर में खेल रहे पृथ्वी का चार बदमाश अपहरण कर ले गए थे। पृथ्वी के परिजन तब से अब तक पुलिस अधिकारियों के कई चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई कहीं नहीं हुई।

 

 

 

 

अब पृथ्वी की मां ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जनसुनवाई में गुहार लगाई है। बच्चे की मां को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री उसकी पीड़ा को समझते हुए बच्चे को लाने में मदद करेंगे।

 

 

 


14 जून 2023 को पृथ्वी की मां पड़ोस में गई हुई थी। इस दौरान घर में खेल रहे पृथ्वी का चार बदमाश अपहरण कर ले गए। बच्चे के परिजन ने सांगानेर सदर थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद बच्चे व अपहरणकर्ताओं की तलाश में पुलिस जुट गई। इस बीच एक अपहरणकर्ता ने बच्चे की मां को संदेश भेजा कि, तेरे बच्चे की तबीयत खराब है, तब पता चला कि बच्चे की मां के पीहर पक्ष से रंजिश रखने वाले रिश्तेदार तनुज चाहर ने अपहरण किया है। पुलिस ने तनुज के उत्तर प्रदेश स्थित घर पर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें

राजस्थान में अब सरस डेयरी के बूथों पर मिलेगा ऊंटनी का दूध, जानिए क्या है कीमत?

 

 

 


आरोपी के पड़ोसियों ने बताया कि एक बच्चे को लेकर तनुज यहां आया था और मथुरा जाने की कहकर निकल गया। पुलिस तनुज के दोस्त के घर भी पहुंची, जहां पता चला कि वह बच्चे के साथ आया था और एक रात रुकने के बाद चला गया। कासगंज, उत्तरप्रदेश पुलिस में आरोपी तनुज हेड कांस्टेबल पद पर तैनात था। अपहरण का मामला सामने आने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया था। जयपुर डीसीपी साउथ ने आरोपी को पकड़ने के लिए दो हजार रुपए का इनाम भी रखा हुआ है।

Hindi News / Jaipur / 11 माह का मासूम 9 महीने बाद भी अपनों से दूर, मां ने सीएम से लगाई मदद की गुहार

ट्रेंडिंग वीडियो